सुशील मोदी ने पूछा: राहुल गांधी बिहार के मंदिर में लालू से पूछकर जाएंगे?

मोदी ने कहा कि कनार्टक विधान सभा चुनाव करीब आते ही राहुल गांधी वहां के मठ-मंदिरों में दर्शन करते दिखने लगे. गुजरात के चुनाव में एक तरफ वे जनेऊधारी हिंदू बनकर वोट मांग रहे थे, तो दूसरी तरफ हिंदू विरोधी ताकतों के समर्थन से सत्ता पाने की कोशिश में भी लगे थे.

Advertisement
सुशील मोदी (PTI) सुशील मोदी (PTI)

अजीत तिवारी / सुजीत झा

  • पटना,
  • 11 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी के मठ-मंदिर दर्शन को लेकर एक बार फिर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि बिहार के किसी मंदिर में आने से पहले क्या राहुल गांधी लालू प्रसाद यादव से पूछेंगे या फिर 2019 का इंतजार करेंगें.

मोदी ने कहा कि कनार्टक विधान सभा चुनाव करीब आते ही राहुल गांधी वहां के मठ-मंदिरों में दर्शन करते दिखने लगे. गुजरात के चुनाव में एक तरफ वे जनेऊधारी हिंदू बनकर वोट मांग रहे थे, तो दूसरी तरफ हिंदू विरोधी ताकतों के समर्थन से सत्ता पाने की कोशिश में भी लगे थे.

Advertisement

कर्नाटक में उनकी पार्टी हिंदू धर्म के लिंगायत पंथ को अलग धर्म का दर्जा देने की बात कर रही है. मौसमी आस्तिकता से किसी का भला नहीं होता. सुशील कुमार मोदी ने जनता दल यू के विधायक सरफराज आलम के पार्टी छोड़कर आरजेडी में शामिल होने पर भी प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा कि बाढ़ और चुनाव में एक समानता है कि एक घटना जहां नदियों की प्राकृतिक सफाई का कारण बनती है, वहीं दूसरा अवसर विभिन्न दलों के कचरे को बाहर निकलने का रास्ता देता है.

उन्होंने कहा कि जिस विधायक ने कभी राजधानी एक्सप्रेस में महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ कर अपने दल को शर्मसार किया था, उसने बिहार में उपचुनाव की घोषणा होते ही उससे निकल कर ऐसे दल की सदस्यता से ली, जहां घोटाला, बेनामी संपत्ति से लेकर अश्लील नाच-गाना तक किसी भी बात में शर्म महसूस नहीं की जाती. जिसकी जैसी प्रवृत्ति होती है, वह देर-सबेर स्वाभाविक मित्र के पास चला ही जाता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement