लालू प्रसाद को बालू माफिया करते हैं फंड: सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर हमला जारी रखते हुए आज आरोप लगाया कि किस प्रकार बालू माफियाओं ने राजद को आर्थिक मदद पहुंचाई और लालू प्रसाद के परिवार और उनकी संपत्ति में निवेश किया है. वे इससे संबंधित दस्तावेजी सबूत के साथ जल्द ही खुलासा करेंगे.

Advertisement
सुशील मोदी (फाइल फोटो) सुशील मोदी (फाइल फोटो)

BHASHA

  • पटना,
  • 02 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:06 AM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर हमला जारी रखते हुए आज आरोप लगाया कि किस प्रकार बालू माफियाओं ने राजद को आर्थिक मदद पहुंचाई और लालू प्रसाद के परिवार और उनकी संपत्ति में निवेश किया है. वे इससे संबंधित दस्तावेजी सबूत के साथ जल्द ही खुलासा करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि बालू माफिया राजनीतिक दलों की आर्थिक मदद करते हैं. राजद की फंडिंग का मुख्य स्रोत बालू माफिया हैं. वे पूछते हैं कि लालू प्रसाद के परिवार का संबंध ऐसे बालू खनन से जुड़े लोगों से कैसे है?

Advertisement

सुशील मोदी ने लालू और उनके परिवार पर करीब एक हजार करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति होने का दावा किया था. सुशील मोदी ने कहा कि चाहे वह बालू माफिया हो, संगठित अपराध के जरिए अर्जित संपत्ति हो या फिर बेनामी संपत्ति हो. वे भ्रष्टाचार के सभी तरह के मामलों में सरकारी कार्रवाई के लिए दृढ संकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि लोग जल्द ही माफियाओं को जेल जाते देखेंगे और राहत की सांस लेंगे. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव द्वारा पटना में बन रहे सबसे बडे माल की मिट्टी को पटना के जैविक उद्यान में खपाने की जांच के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे देखेंगे कि इसमें क्या कार्रवाई हुई है तथा आगे क्या किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मिट्टी घोटाला एक छोटा मामला है. ये मिट्टी खोदते-खोदते माल निकालने का मामला है

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement