उद्योगों की तर्ज पर व्यवसाय के लिए भी सिंगल विंडो सिस्टम शुरू करेगी बिहार सरकार

बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुशील मोदी ने व्यवसायियों से आह्वान किया कि वे अपना आयकर, जीएसटी और सभी तरह के करों का समय पर भुगतान करें.

Advertisement
बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में सुशील मोदी बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में सुशील मोदी

रोहित कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सरकार राज्य उद्योगों की तर्ज पर व्यवसाय शुरू करने के लिए भी लाइसेंस और सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था पर निर्णय लेगी. सुशील कुमार मोदी ने रविवार को ऐलान किया कि उनकी सरकार राज्य में व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए उद्योगों की तर्ज पर व्यवसाय शुरू करने के लिए भी लाइसेंस तथा एनओसी आदि के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था पर निर्णय लेगी.

Advertisement

बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुशील मोदी ने व्यवसायियों से आह्वान किया कि वे अपना आयकर, जीएसटी और सभी तरह के करों का समय पर भुगतान करें. मोदी ने कहा कि पूरे देश में वेतन भोगियों ने औसत प्रति व्यक्ति ₹75000 आयकर का भुगतान किया है, जबकि व्यवसाय और अन्य पेशे से जुड़े लोगों ने औसत प्रति व्यक्ति केवल ₹25753 रुपये का ही आयकर अदा किया है जो चिंता की बात है.

व्यवसायियों को चेतावनी देते हुए सुशील मोदी ने कहा कि आयकर, जीएसटी से लेकर सभी तरह की कर व्यवस्था IT आधारित है जिसके कारण अब किसी के लिए भी कर वंचना करना मुश्किल होगा. सुशील मोदी ने कहा कि राज्य सरकार की आय के मुख्य स्रोत कर और कर्ज हैं. जिसमें से कर्ज को ब्याज सहित वापस करना होता है, जबकि विकास के अनेक काम टैक्स से प्राप्त धन से ही संभव हो पाता है. उन्होंने कहा कि जितना अधिक टैक्स की प्राप्ति होगी बिहार का विकास उतना ही ज्यादा होगा.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था पर बोलते हुए सुशील मोदी ने कहा कि कैंसर से बचाव और उसके इलाज के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 42 महीनों के भीतर 33 राज्य स्तरीय कैंसर संस्थानों की स्थापना को मंजूरी दी है. वहीं 150 से अधिक जिलों में आम कैंसर की जांच तथा नियंत्रण के कार्यक्रम शुरू किए हैं. उन्होंने जानकारी दी की रियायती दरों पर दवा उपलब्ध कराने के लिए 111 अमृत दीनदयाल फार्मेसी की स्थापना भी की गई है.

आज विश्व कैंसर दिवस मनाए जाने पर सुशील मोदी ने कहा कि राज्य सरकार ने कैंसर चिकित्सा की सहायता राशि 80 हजार से बढ़ाकर ₹1 लाख करने का निर्णय किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement