शत्रुघ्न सिन्हा बोले- बीजेपी ने देश के सबसे बड़े स्टार प्रचारक को यूपी से रखा दूर

बिहार चुनाव के वक्त भी उन्हें बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं रखा था और ना ही चुनाव में उनका इस्तेमाल किया था. चुनाव के बाद उसका नतीजा बीजेपी की हार के रूप में सामने आया.

Advertisement
बीजेपी ने बिहार के नतीजों से नहीं लिया सबक बीजेपी ने बिहार के नतीजों से नहीं लिया सबक

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 16 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

बीजेपी सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से जिन 40 लोगों को स्टार प्रचारक के रूप में उतारा गया है उस लिस्ट में उनका नहीं होना दुखद है. बुधवार को पटना पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वो उत्तर प्रदेश चुनाव में अपना योगदान नहीं दे पाने से काफी आहत हैं.

Advertisement

अपने आप को देश का सबसे बड़ा स्टार प्रचारक बताते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बिहार चुनाव के वक्त भी उन्हें बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं रखा था और ना ही चुनाव में उनका इस्तेमाल किया था. चुनाव के बाद उसका नतीजा बीजेपी की हार के रूप में सामने आया. शत्रुघ्न ने कहा कि शायद बिहार की हार से भी बीजेपी ने सबक नहीं दिया और उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव से भी दूर रखा है.

बीजेपी पर व्यंग्यात्मक कटाक्ष करने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश चुनाव में किसी प्रकार बीजेपी की जीत हो जाती है तो पार्टी के लिए अच्छा होगा और उन्हें खुशी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement