शत्रु ने नीतीश-BJP को चेताया- काम करना शुरू करो, वरना तेजस्वी तैयार हैं

शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी और जेडीयू को चेताया कि भविष्य में उन्हें तेजस्वी यादव नाम की चुनौती से बिहार के हर एक कोने में सामना करना पड़ेगा.

Advertisement
तेजस्वी से बात करते शत्रुघ्न सिन्हा, उनके पीछे लालू को देखा जा सकता है. (फाइल) तेजस्वी से बात करते शत्रुघ्न सिन्हा, उनके पीछे लालू को देखा जा सकता है. (फाइल)

नंदलाल शर्मा / रोहित कुमार सिंह

  • पटना ,
  • 03 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:21 AM IST

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और आरजेडी के बीच बढ़ती नजदीकियों की एक और मिसाल देखने को मिली है, जब शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार में बीजेपी और जेडीयू को नसीहत दे डाली कि वह प्रदेश के विकास के लिए काम करना शुरू करें वरना आरजेडी नेता तेजस्वी यादव जिम्मेदारी उठाने के लिए अब तैयार हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करते हुए तेजस्वी यादव की तुलना महाभारत के अर्जुन से की और कहा कि अगर आने वाले दिनों में बीजेपी और जेडीयू की सरकार ने बिहार में लोगों के लिए काम करना शुरू नहीं किया तो अर्जुन के रूप में तेजस्वी यादव अब प्रदेश की बागडोर संभालने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी और जेडीयू को चेताया कि भविष्य में उन्हें तेजस्वी यादव नाम की चुनौती से बिहार के हर एक कोने में सामना करना पड़ेगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू के बिहार को विशेष राज्य दर्जा देने की मांग को एक बार फिर से उठाने को शत्रुघ्न सिन्हा ने घड़ियाली आंसू करार दिया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव अब नजदीक है और उससे पहले बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के नाम पर नेता घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं और नौटंकी कर रहे हैं.

बीजेपी और जेडीयू पर तंज कसते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि चुनावों से पहले बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए मांग उठ रही है और दिलचस्प बात यह है कि यह मांग केंद्र कि सत्ता में बैठे उन्हीं के पार्टी के लोगों से की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement