बिहार की सियासत में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में सीएम नीतीश कुमार और विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के बीच किसी तरह विवाद खत्म हुआ है. अब लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) के मुखिया शरद यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है.
शरद यादव जल्द ही अपनी पार्टी LJD का बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में विलय करने जा रहे हैं. यह जानकारी खुद शरद यादव ने दी है. शरद यादव ने कहा है कि 20 मार्च को वे आधिकारिक तौर पर अपनी पार्टी LJD का RJD में विलय कर देंगे. शरद यादव ने कहा कि इस मौके पर उनके दिल्ली स्थित निवास पर एक कार्यक्रम होगा.
अगस्त में दिल्ली में की थी मुलाकात
लालू यादव ने 3 अगस्त 2021 को नई दिल्ली में शरद यादव से मुलाकात की थी. शरद यादव से मुलाकात के बाद लालू ने सियासी मसलों को लेकर भी खुलकर बात की थी. लालू यादव ने कहा कि शरद यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने और उनके सांसद न रहने से अब संसद सूनी हो गई है. उस समय भी शरद यादव के पार्टी को लेकर कोई बड़ा निर्णय लेने के संकेत मिल रहे थे.
लालू ने विपक्षी नेताओं से लगातार मुलाकात को लेकर कहा था कि लोग मिल रहे हैं, बात हो रही है. लालू यादव ने लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में हुए सियासी घटनाक्रम को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा था कि जो भी हेर-फेर हुआ हो, लेकिन उससे चिराग पासवान ही नेता बन गए हैं और बिहार में सारे लोग गोलबंद हो गए हैं. लालू प्रसाद यादव ने कहा था वे चाहते हैं कि चिराग पासवान और तेजस्वी साथ आएं.
2018 में JDU से अलग होकर बनाई थी पार्टी
बता दें कि नीतीश कुमार के साथ राजनीतिक मनमुटाव के चलते शरद यादव ने 2018 में जेडीयू से बगावत कर लोकतांत्रिक जनता दल नाम से अपनी अलग राजनीतिक पार्टी का गठन किया था. शरद यादव के साथ अली अनवर सहित कई बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी थी. इसके बाद शरद यादव 2019 लोकसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर मधेपुरा से चुनाव भी लड़े. लेकिन जेडीयू के दिनेश्वर यादव से 1 लाख वोटों से हार गए.
सुजीत झा