जेल में बैठे शहाबुद्दीन से निर्देश लेते हैं लालू यादव? सामने आया टेप

इस कथित बातचीत में शहाबुद्दीन लालू से कहते हैं कि वह सिवान की खबर ले लें. शहाबुद्दीन यहां लालू से कहते हैं कि नौवीं के मौके पर वहां पुलिस तैनाती की जानी चाहिए थी. इस पर लालू पूछते हैं, 'क्या नहीं किया गया था?'

Advertisement
शहाबुद्दीन पिछले 12 साल से जेल में है शहाबुद्दीन पिछले 12 साल से जेल में है

साद बिन उमर

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव क्या जेल में बंद सिवान के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन से निर्देश लेते हैं. एक न्यूज चैनल ने ऑडियो टेप जारी कर दावा किया है कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद शहाबुद्दीन के कहने पर उसके हिसाब से पुलिस अफसरों की तैनाती करवाते हैं.

करीब एक मिनट के इस ऑडियो में आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन अपने क्षेत्र सिवान की घटना को लेकर लालू से शिकायत करते सुनाई दे रहे हैं.

Advertisement

लालू- शहाबुद्दीन के बीच कथित बातचीत
लालू- हैलो
शहाबुद्दीन- प्रणाम
लालू- हां बोलो
शहाबुद्दीन- सिवान का कुछ खबर ले लीजिए
लालू- सिवान? मीरगंज की घटना का तो सुना हूं
शहाबुद्दीन- सिवान में हालात ज्यादा खराब हैं. उस दिन मैंने कहा था वह 'छातावाला' की गलती से, आज नवमी था, पुलिस का डेप्युटेशन किया जाना चाहिए था.
लालू- नहीं किया था?
शहाबुद्दीन- नहीं नहीं कुछ नहीं.. आपका एसपी किसी काम का नहीं है. इन सबको हटाइए, नहीं तो ये सब दंगा करवा देंगे.
लालू- आज कुछ हुआ है?
शहाबुद्दीन- हां, मुझे पता चला है कि गोली भी चली है पुलिस की तरफ से.
लालू- अरे! कहां पर?
शहाबुद्दीन- नवलपुर में ईंट-पत्थर चला था, लेकिन अभी विधायक जी बात कर रहे थे, तो उन्हें लोगों ने बताया कि वहां गोली भी चली है. पुलिस फायरिंग में..
लालू- कहां पर?
शहाबुद्दीन- पता कर लीजिए.
लालू- एसपी को फोन लगाओ तो...

Advertisement

लालू और शहाबुद्दीन के बीच की इस कथित बातचीत का टेप सामने आने के बाद बिहार की सत्ताधारी एवं आरजेडी की गठबंधन सहयोगी जेडीयू बचाव की मुद्रा में है और जांच की बात कर रही है, तो वहीं बीजेपी पूरी तरह हमलावर है. वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील मोदी कहते हैं कि लालू का पर्दाफाश हो चुका है. इस मामले में केंद्र सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए. वहीं सत्ताधारी जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नियमावली के तहत इसका सत्यापन किया जाएगा. किस मोबाइल से फोन हुआ है और क्या बात हुई है, इसकी जांच की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement