बिहारः सासाराम में कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के भतीजे की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

बिहार में अब विधायक के परिजन भी सुरक्षित नहीं हैं. सासाराम में कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के भतीजे संजीव मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बाइक सवार तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें संजीव मिश्रा की मौत हो गई.

Advertisement
कांग्रेस MLA संतोष मिश्रा के भतीजे की गोली मारकर हत्या कांग्रेस MLA संतोष मिश्रा के भतीजे की गोली मारकर हत्या

मनोज कुमार सिंह

  • सासाराम,
  • 28 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:50 AM IST
  • कांग्रेस MLA संतोष मिश्रा के भतीजे की हत्या
  • बाइक सवार तीन हमलावर फायरिंग के बाद फरार
  • संजीव मिश्रा की हत्या से इलाके में सनसनी फैली

बिहार में अब विधायक के परिजन भी सुरक्षित नहीं हैं. सासाराम में कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के भतीजे संजीव मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बाइक सवार तीन हमलावरों ने शनिवार को ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें संजीव मिश्रा की मौत हो गई. 

रोहतास जिला के परसथुआ में करगहर के कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के भतीजे संजीव मिश्रा को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है.

Advertisement

बताया जाता है कि संजीव मिश्रा परसथुआ स्थित अपने आवास पर थे, उसी दौरान तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. संजीव मिश्रा को चार गोली लगीं. वह गंभीर रूप से घायल हो गए. वारदात के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए. 

आसपास के लोग आनन-फानन में संजीव को कैमूर जिला के मोहनिया इलाज के लिए ले गए. लेकिन रास्ते में ही संजीव मिश्रा ने दम तोड़ दिया. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जाती है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. घटना परसथुआ ओपी क्षेत्र की है. मौके पर पुलिस कैम्प कर रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. 

कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

घटना के बाद विधायक संतोष मिश्रा काफी दुखी हैं. कानून-व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि इस सरकार में जब विधायक के परिवार के लोग सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों की क्या स्थिति होगी? संतोष मिश्रा ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में लगातार हत्याएं हो रही हैं. जहरीली शराब पीकर लोग मारे जा रहे हैं. लेकिन सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है.  

Advertisement

बता दें कि संजीव मिश्रा कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के भतीजा थे. संजीव मिश्रा की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. संजीव मिश्रा चंद्रिका मिश्रा के पुत्र थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के पीछे आपसी रंजिश हो सकती है.

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. संतोष मिश्रा पूर्व मंत्री गिरीश नारायण मिश्रा के बेटे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भी संजीव अपने चाचा के लिए बढ़-चढ़कर चुनाव प्रचार किया था. इसमें संतोष मिश्रा को सफलता भी मिली और वे करगहर के विधायक बने. बताया जाता है कि आगामी पंचायत चुनाव में संजीव मिश्रा किस्मत आजमाना चाह रहे थे. इसकी भी इलाके में चर्चा थी.  

घटनास्थल पर डीएसपी विनोद कुमार रावत के नेतृत्व में पुलिस कैंप कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है. वहीं परिजनों से भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है. पूरे घटनाक्रम पर रोहतास एसपी आशीष भारती खुद नजर रख रहे हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement