Kaimur: फल वाले को प्रशासन की गाड़ी ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

फल विक्रेता दुकान बंद कर ठेला लेकर वापस जा रहा था. तभी प्रशासन की गाड़ी आई और उसे टक्कर मारकर चली गई. जिससे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Advertisement
गाड़ी फल विक्रेता को टक्कर मारकर भाग गई गाड़ी फल विक्रेता को टक्कर मारकर भाग गई

aajtak.in

  • कैमूर,
  • 23 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST
  • ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे
  • एक घंटे बाद जाम को हटाया जा सका
  • टक्कर मारकर चली गई थी प्रशासन की गाड़ी

बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया में प्रशासन की एक गाड़ी फल विक्रेता को टक्कर मारकर भाग गई. दुकानदार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे. घटना पर पहंची पुलिस ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया. तब जाकर एक घंटे बाद जाम को हटाया जा सका.

मोहनिया के मन्तोस कुमार गुप्ता ने बताया कि फल विक्रेता दुकान बंद कर ठेला लेकर वापस जा रहा था. तभी प्रशासन की गाड़ी आई और उसको टक्कर मारकर चली गई. जिससे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. परिवार में इनके अलावा कोई नहीं है. एक बेटे की कुछ दिन पहले तेल्हाड़ कुंड में गिरने से मौत हो चुका है. बेटे के मौत के बाद भी आज तक मुआवजा नहीं मिला.

Advertisement

बताया गया कि वे फल बेचकर परिवार चलाते थे. लोग चाहते हैं कि उनके परिवार के किसी भी सदस्य को कोई नौकरी या रोजगार मिल जाए जिससे उनका परिवार चल सके. मोहनिया के अंचलाधिकारी ने भी बताया कि एक्सीडेंट में फल दुकानदार की मौत हुई है.

देखें: आजतक LIVE TV 

आपदा प्रबंधन की तरफ से जो भी सहायता राशि होगा दिया जाएगा. मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक प्रशासन की गाड़ी ने धक्का मारा है, हम लोग जांच कर रहे हैं. किसी की भी गाड़ी हो उनके ऊपर भी कार्रवाई किया जाएगा.

(रिपोर्ट- रंजन कुमार त्रिगुण)

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement