नीतीश सरकार पर तेजस्वी का हमला, कहा- घर से बाहर निकलने में डरते हैं लोग

नीतीश कुमार के गुस्सा करने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह पहली बार नहीं है. इनकी नाकामयाबियों को गिनाया जाए और सही सवाल पूछे जाएं या फिर पत्रकार कोई सवाल पूछते हैं तो इनका साफतौर पर कहना होता है कि अनुपयुक्त सवाल है.

Advertisement
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव (File-PTI) राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव (File-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST
  • 'हर दो-तीन घंटे पर हत्या और रेप की घटनाएं'
  • 'नीतीश सरकार में अपराधियों को मिल रहा संरक्षण'
  • नीतीश थक गए, उनसे बिहार संभल नहीं रहाः तेजस्वी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार सवाल पूछने पर गुस्सा करते हैं. बिहार में हालात ये हो गए हैं कि लोग अब घर से बाहर निकलने में डरते हैं.

आजतक के साथ खास बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार के राज में अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है. पूरे राज्य में अपराधियों का बोलबाला है. उन्होंने कहा कि महाजंगलराज का महराजा कौन है. 

Advertisement

नीतीश के गुस्सा करने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह पहली बार नहीं है. इनकी नाकामयाबियों को गिनाया जाए और सही सवाल पूछे जाएं या फिर पत्रकार कोई सवाल पूछते हैं तो इनका साफतौर पर कहना होता है कि अनुपयुक्त सवाल है. 

रुपेश सिंह हत्याकांड पर तेजस्वी ने कहा कि राजधानी में दिनदहाड़े यह कांड हुआ. उन पर 15 राउंड गोली चलाई गईं, जिसमें 6 उन्हें लगी. यह कोई पहली घटना नहीं है. हर दो-तीन घंटे पर बिहार में हत्या, रेप, अपहरण और लूट की घटनाएं होती रहती हैं. लेकिन किसी भी केस का कोई समाधान नहीं निकला. उन्होंने हाल में घटी कई घटनाओं का जिक्र किया जिसका कोई समाधान नहीं निकला.

'रुपेश हत्याकांड की CBI जांच हो'

तेजस्वी ने कहा कि बिहार पुलिस किसी भी केस का समाधान नहीं कर पा रही है. अपराधियों का पूरे बिहार में तांडव मचा हुआ है. लोग सहमे हुए हैं. डरे हुए हैं कि घर से बाहर निकलें कि न निकलें. अब तो अपराधी घर में ही घुसकर गोली मार रहे हैं. रेप कर रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि लगातार 16 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और ज्यादातर समय गृह मंत्रालय उनके पास रहा है तो पूरी तौर पर उनकी जवाबदेही रही है. हत्या और रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं तो सवाल किससे पूछे जाएंगे. सवाल तो सिस्टम से पूछा जाएगा. मुख्यमंत्री से पूछते हैं तो कहते हैं कि आप बड़े ज्ञानी हैं.

बंगाल में हकीकत कुछ औरः तेजस्वी

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार थक गए हैं और उनसे अब बिहार संभल नहीं रहा है. यह सिर्फ वही नहीं बल्कि पूरे राज्य के लोगों का भी यही मानना है. उन्होंने रुपेश सिंह हत्याकांड की जांच CBI से कराने की बात कही.

देखें: आजतक LIVE TV

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन पर तेजस्वी यादव ने कहा कि किसानों की मांग जायज है. किसानों को एमएसपी मिलना चाहिए. किसानों की स्थिति दयनीय है. बिहार के किसानों की हालत बेहद खराब है. आज स्थिति बहुत खराब हो गई है.

बंगाल में चुनाव को लेकर टीएमसी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी का हौव्वा बनाने का ज्यादा रहता है. शोर ज्यादा करते हैं. हकीकत कुछ भी नहीं है. बिहार में भी सी ग्रेड की पार्टी लेकर घूमना पड़ रहा है. जहां तक बंगाल का सवाल है तो अभी पार्टी को तय करना है कि वहां चुनाव लड़ना है या नहीं. समर्थन हम उसी पार्टी को करेंगे तो बीजेपी को हराएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement