धोती कुर्ता पहन सदन पहुंचे तेज प्रताप, नहीं गए लालू-राबड़ी के घर

एक महीने से तेज प्रताप पटना से दूर रांची, बनारस, मथुरा, वृंदावन और दिल्ली में प्रवास कर रहे थे. शुक्रवार को वह सदन पहुंचे और नीतीश सरकार पर हमला बोला.

Advertisement
सदन से बाहर निकलते हुए तेज प्रताप यादव सदन से बाहर निकलते हुए तेज प्रताप यादव

रोहित कुमार सिंह / विशाल कसौधन

  • पटना,
  • 30 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

आरजेडी विधायक और लालू-राबड़ी के बेटे तेज प्रताप यादव गुरुवार को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन पहली बार बिहार विधानसभा पहुंचे. उनकी मौजूदगी आरजेडी और अन्य दलों के नेताओं के बीच कौतूहल का केंद्र बन गई. खास बात है कि अक्सर कुर्ता और पजामा में दिखने वाले तेज प्रताप यादव आज धोती कुर्ता पहन कर सदन पहुंचे.

विधानसभा पहुंचने के बाद उन्होंने आरजेडी के द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सदन में हो रहे हंगामे में हिस्सा लिया. सदन के स्थगित होने के बाद वह बाहर निकल गए और उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में बवाल मचा हुआ है और उनकी पार्टी सदन में नीतीश सरकार की खामियों को उठा रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि बीते एक महीने से तेज प्रताप पटना से दूर रांची, बनारस, मथुरा, वृंदावन और दिल्ली में प्रवास कर रहे थे. गुरुवार को वह पटना पहुंचे थे. दिलचस्प बात यह है कि 2 दिनों से पटना में होने के बावजूद वह अपने माता-पिता राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड नहीं गए हैं. तेज प्रताप पिछले 2 दिनों से कभी होटल में तो कभी अपने दोस्तों के घर पर रह रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement