चारा घोटाला केस: सीबीआई कोर्ट में पेश हुए लालू यादव

लालू यादव को पहले ही चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराया जा चुका है. उन्हें अक्टूबर 2013 में पांच साल कैद की सजा सुनाई गई थी.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • रांची,
  • 13 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव करोड़ों रुपये के चारा घोटाले के मामले में सोमवार को रांची में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए.

अदालत ने दुमका कोषागार से अवैध तरीके से 3.31 करोड़ रुपये की निकासी से जुड़े मामले में 38 लोगों को तलब किया था. इसमें लालू यादव भी शामिल थे.

लालू को मिली थी 5 साल की सजा
लालू रविवार शाम को पटना से रांची पहुंचे. मामले की सुनवाई अभी जारी है. लालू यादव को पहले ही चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराया जा चुका है. उन्हें अक्टूबर 2013 में पांच साल कैद की सजा सुनाई गई थी. वह फिलहाल, जमानत पर बाहर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement