नोटबंदी के खिलाफ 17 दिसंबर को आरजेडी की अहम बैठक

आरजेडी न तो नोटबंदी का समर्थन कर रही है और ना ही खुलकर शराबबंदी का, जबकि जेडीयू शराबबंदी के समर्थन में तो है ही. नोटबंदी का समर्थन भी कर रही है.

Advertisement
लालू यादव लालू यादव

अंजलि कर्मकार / सुजीत झा

  • पटना,
  • 12 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

महागठबंधन के प्रमुख घटक दल आरजेडी ने नोटबंदी के खिलाफ अपनी रणनीति बनाने के लिए 17 दिसंबर को अपने सभी सांसदों और विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इस बैठक में नोटबंदी पर पार्टी के आगे की रणनीतियों का खुलासा करेंगे.

दूसरी तरफ उनके प्रमुख सहयोगी जनता दल यूनाइडेट और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नोटबंदी का समर्थन करते नजर आ रहे हैं. यही नहीं, 13 दिसबंर को जेडीयू ने अपने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक कार्यशाला का आयोजन किया है, जिसमें वो बिहार में शराबबंदी को और पुख्ता से लागू करने के लिए और लोगों को शराबबंदी के प्रति और जागरूक करने के लिए विचार करेंगे.

Advertisement

21 जनवरी को बिहार में मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. अनुमान के मुताबिक इसमें 2 करोड़ लोग हिस्सा लेंगे, यानी दोनों पार्टियां अलग-अलग एजेंडे पर काम कर रही है. आरजेडी न तो नोटबंदी का समर्थन कर रही है और ना ही खुलकर शराबबंदी का, जबकि जेडीयू शराबबंदी के समर्थन में तो है ही. नोटबंदी का समर्थन भी कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement