सासाराम, नालंदा हिंसा पर बोले अश्विनी चौबे-अमित शाह की सभा रोकने के लिए प्रायोजित थी घटना

घटना पर सियासत भी शुरू हो गई है. सासाराम और नालंदा हिंसा पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने घटना का जिम्मेदार सरकार को ठहराया है. उन्होंने कहा है कि ये सारी घटना अमित शाह की सभा को रोकने के लिए प्रायोजित था. राज्य सरकार की कमजोरी के कारण लोगों ने माहौल खराब किया है. राज्य सरकार ने 144 लागू कर बिहार की जनता में भ्रम फैलाया है. हम भविष्य में सासाराम में बड़ी रैली करेंगे.

Advertisement
अश्विनी चौबे-फाइल फोटो अश्विनी चौबे-फाइल फोटो

aajtak.in

  • पटना,
  • 01 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

बिहार में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान पैदा हुए तनाव से बवाल मचा हुआ है. सासाराम में पथराव-आगजनी हुई. फिर नालंदा भी सुलग उठा. नालंदा में हालात और भी बिगड़े. पथराव के साथ फायरिंग भी हुई. 5 लोगों को गोली भी लगी. अब दोनों शहरों में शांति है. लेकिन तनाव कम नहीं हुआ है. इस बीच घटना पर सियासत भी शुरू हो गई है. सासाराम और नालंदा हिंसा पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने घटना का जिम्मेदार सरकार को ठहराया है. उन्होंने कहा है कि ये सारी घटना अमित शाह की सभा को रोकने के लिए प्रायोजित था.

Advertisement

राज्य सरकार की कमजोरी के कारण लोगों ने माहौल खराब किया है. राज्य सरकार ने 144 लागू कर बिहार की जनता में भ्रम फैलाया है. हम भविष्य में सासाराम में बड़ी रैली करेंगे. अश्विनी चौबे ने कहा कि बुद्ध के बिहार में बम बनाने का सूत्र बंट रहा है. चाणक्य की भूमि बिहार में आतंक फैलाने की कोशिश की जा रही है. ऐसे जंगलराज के सरकार को बिहार में स्थापित नही रहने देंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार बेचारे और लाचार कुमार हैं. इनको कुछ पता नहीं रहता है.

घटना पर CM नीतीश कुमार ने जताया दुख
घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुख की बात है. जैसे ही हमें इस घटना के बारे में पता चला हमने तुरंत कार्रवाई की. हमें इस घटना के बारे में कल शाम 6 बजे पता चला, इसलिए हमने तुरंत पूछताछ की और सब कुछ नियंत्रित किया. लेकिन मैंने कहा है कि जिसने भी गलत काम किया है, उसकी जानकारी लें और जांच करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत परेशान करने वाला है और जिसने भी ऐसा क्या है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

लोगों का पलायन
सासाराम में हिंसा का खौफ ऐसा है कि कुछ लोग घर छोड़ कहीं और चले गए. लोग कुछ सामान बांध रहे हैं. जबकि नालंदा के कई इलाकों में शुक्रवार के दंगे के बाद अब भी कई जगह धुआं उठ रहा है. लोग डरे हुए हैं. तबाही के निशान साफ दिख रहे हैं. डरे हुए लोग पलायन भी कर रहे हैं. 

दरअसल, बिहार के रोहतास और नालंदा जिले के मुख्यालय क्रमश: सासाराम और बिहार शरीफ में रामनवमी की शोभायात्रा खत्म होने ही वाली थी, तभी दोनों शहर धधक उठे. शेरशाह का शहर सासाराम और ऐतिहासिक शहर नालंदा पर हिंसा की आग की ऐसे जली कि लोग सिहर उठे. सबसे ज्यादा हालात नालंदा में बिगड़े. 

रामनवमी शोभायात्रा के दौरान दो गुट भिड़ गए. दोनों ओर से पहले पत्थर चले. फिर गोलियां चलने लगीं. 5 लोगों को गोली भी लगी. देखते ही देखते बेकाबू भीड़ ने आगजनी शुरू कर दी. कई गाड़ियां धू-धू कर जलने लगीं. कुछ देर तक ऐसा लगा मानो शहर में न पुलिस है और न ही कोई प्रशासन. जब तक पुलिस जागी तब तक शहर बदरंग हो चुका था. सड़कें जंग का मैदान बन चुकी थीं.

3.5 करोड़ की लूट 

बिहारशरीफ की मेन मार्केट में ही 'डिजिटल दुनिया' नाम के स्टोर में भी उपद्रवियों ने हिंसा की आड़ में जमकर लूटपाट की. स्टोर मालिक का दावा है कि उपद्रवी करीब साढ़े तीन करोड़ का इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल, लैपटॉप लूट ले गए. हालांकि, राज्य पुलिस मुख्यालय ने एक विज्ञप्ति में दावा किया है कि सासाराम और बिहारशरीफ में सब ठीक है. नालंदा में 27 जबकि रोहतास में 18 गिरफ्तार कर लिए हैं. अमित शाह का दौरा रद्द उधर, अब बिहार की हिंसा पर बीजेपी और सत्तारुढ महागठबंधन के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप हो रहे हैं. बीजेपी कह रही है कि अमित शाह का प्रोग्राम डिस्टर्ब करने करने के लिए दंगा कराए गए जबकि आरजेडी जेडीयू ने बीजेपी को घेरा है. 

Advertisement

उल्लेखनीय है कि रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान देश के कई शहरों से पथराव-तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें सामने आईं. पश्चिम बंगाल का हावड़ा, गुजरात का वडोदरा, महाराष्ट्र में संभाजी नगर के अलावा बिहार के 2 जिले बिहारशरीफ और रोहतास हिंसा की चपेट में आए. फिलहाल पुलिस प्रशासन के दावों के मुताबिक सभी स्थानों पर शांति कायम है. हिंसाग्रस्त इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है.

अंकित कुमार की रिपोर्ट

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement