बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने छोटे बेटे और बिहार के मौजूदा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जन्मदिन के मौके पर बुधवार को अपने आवास 10, सर्कुलर रोड पर वृक्षारोपण किया. गौरतलब है कि अपने 27वें जन्मदिन पर तेजस्वी यादव ने अपने पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों से अपील की थी कि वो जन्मदिन किसी भी तरीके के धूमधाम के साथ नहीं बल्कि वृक्षारोपण करके मनाए.
मां राबड़ी ने लगाए दो पेड़
तेजस्वी की मां राबड़ी देवी ने अपने 10, सर्कुलर रोड निवास पर शरीफा और अमरूद का एक-एक पेड़ लगाया. हालांकि बुधवार को दिनभर तेजस्वी यादव को बधाई देने वालों का उनके घर पर तांता लगा रहा. जन्म दिवस के मौके पर तेजस्वी के पटना में नहीं होने पर उनके समर्थक और प्रशंसक थोड़े मायूस नजर आए.
नीतीश के साथ निश्चय यात्रा में शामिल
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ निश्चय यात्रा पर है. बुधवार से ही नीतीश कुमार ने बेतिया के नरकटियागंज से अपनी निश्चय यात्रा की शुरुआत की और तेजस्वी यादव उनके साथ इस यात्रा में शामिल हुए.
बड़े भाई ने दी शुभकामनाएं
बिहार के तमाम आरजेडी दफ्तरों में तेजस्वी यादव को शुभकामनाएं देने वाले पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए थे. तेजस्वी यादव के बड़े भाई और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी छोटे भाई तेजस्वी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. तेजप्रताप यादव ने ट्वीट किया, 'युवा उपमुख्यमंत्री को जन्मदिन की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं. आपकी उज्जवल भविष्य की मंगलकामना.'
मोनिका शर्मा / रोहित कुमार सिंह