बिहार: गाड़ी पर 'प्रशासन' लिखकर कर रहे थे शराब की तस्करी, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

बिहार के पूर्णिया में शराब तस्कर सूमो गाड़ी में प्रशासन लिखकर शराब तस्करी को अंजाम दे रहे थे. लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो जगह छापेमारी कर कई लीटर विदेशी शराब और कोडीन युक्त कफ सिरप को जब्त किया. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. एसपी ने कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित करने का ऐलान किया है.

Advertisement

अमित सिंह

  • पूर्णिया,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन तस्कर राज्य में शराब की तस्करी का नया-नया जुगाड़ निकाल लेते हैं जिससे वो पुलिस की नजरों से बच सकें. ताजा मामला पूर्णिया का है. यहां शराब तस्कर अपनी कार में प्रशासन लिखकर शराब की तस्करी कर रहे थे.

इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार दो जगह छापेमारी कर कई लीटर शराब जब्त की. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. शराब तस्कर बंगाल से शराब की तस्करी कर बिहार ला रहे थे.

Advertisement

दरअसल, मामला पूर्णिया जिले के कस्बा थाना क्षेत्र का है. यहां शातिर शराब तस्कर अपनी गाड़ी पर प्रशासन लिखकर शराब की तस्करी कर रहे थे. शराब तस्कर मंगलवार को तेज बारिश का फायदा उठाकर तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे थे. इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पेट्रोल पंप के पास छापेमारी कर प्रशासन लिखी टाटा सूमो गाड़ी को जब्त कर लिया. गाड़ी में भारी मात्रा में विदेशी शराब देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए. वहीं, पुलिस को आता देखकर शराब तस्कर गाड़ी को पेट्रोल पंप के पास छोड़कर भाग गए.

इस घटना के तुरंत बाद पुलिस ने अगली छापेमारी गढ़बनैली ओवर ब्रिज के पास की. इस दौरान पुलिस ने एक कार से 290 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया. साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया.

Advertisement

484 लीटर शराब और 290 बोतल कफ सिरप जब्त

एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रशासन लिखे टाटा सूमो से शराब की तस्करी की जा रही है. शराब तस्कर बंगाल से अलग-अलग विदेशी ब्रांड की कुल 484.39 लीटर शराब लेकर अररिया की और जा रहे है. इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने एक टीम का गठन किया. फिर पुलिस टीम ने छापेमारी कर सूमो गोल्ड को रोकने की कोशिश की तो आरोपी गाड़ी खड़ी करके मौके से फरार हो गए.

इस दौरान पुलिस ने शराब और गाड़ी दोनों को बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस ने अगली छापेमारी कर कफ सिरप की 290 बोतल जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. 

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को मिलेगा पुरस्कार

पुलिस ने बताया कि दोनों तस्कर अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. आरोपियों की पहचान राजीव कुमार साह और मनमोहन मंडल उर्फ पवन के रूप में हुई हैं. पुलिस ने दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर पूर्णियां भेज दिया है. वहीं, एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कसबा पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए बताया कि गठित टीम को उनके इस कार्य के लिए पूर्णियां एसपी आमिर जावेद द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement