नीतीश दिल्ली में, पटना में JDU प्रवक्ताओं के खिलाफ लगे पोस्टर, तेजस्वी पर चुप रहने की नसीहत

शनिवार को बिहार विधानमंडल परिसर के बाहर पोस्टर और बैनर लगाए गए, जिसमें जद (यू) के चार प्रवक्ताओं की तस्वीर लगाते हुए उन पर निशाना साधा गया.

Advertisement
पटना में लगा पोस्टर पटना में लगा पोस्टर

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 22 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल दलों के बीच जारी जुबानी जंग के बाद अब 'पोस्टर वार' शुरू हो गया है. जहां एक ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी की डिनर पार्टी में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर शनिवार को पटना में पोस्टर-बैनर लगाकर जनता दल (युनाइटेड) के प्रवक्ताओं पर निशाना साधा गया. हालांकि पोस्टर किसकी तरफ से लगाए गए, इसका जिक्र पोस्टर में नहीं किया गया.

Advertisement

शनिवार को बिहार विधानमंडल परिसर के बाहर पोस्टर और बैनर लगाए गए, जिसमें जद (यू) के चार प्रवक्ताओं की तस्वीर लगाते हुए उन पर निशाना साधा गया. माना जा रहा है कि यह पोस्टर और बैनर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता एवं बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के समर्थकों द्वारा लगाए गए हैं.

पोस्टर-बैनर में जद (यू) के प्रवक्ता संजय सिंह, नीरज कुमार, श्याम रजक और अजय आलोक की तस्वीरें हैं. इसमें लिखा है कि जद (यू) के प्रवक्ता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. बैनर में यह भी लिखा गया कि नीतीश ने मना किया है, लेकिन इसके बावजूद ये लोग बाज नहीं आ रहे हैं. यह सब सुशील मोदी के इशारे पर हो रहा है.

उधर, बैनर-पोस्टर लगाए जाने पर प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, 'मैं पार्टी का प्रवक्ता हूं और इसी हैसियत से पार्टी की बात सबके सामने रखता हूं. पोस्टर लगाने भर से आवाज बंद नहीं होगी. पार्टी जो जवाब मांग रही है, वह देना होगा. ऐसे पोस्टर लगाए जाने से उनको सच बोलने से नहीं रोका जा सकता है.

Advertisement

वहीं, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने पार्टी द्वारा ऐसे किसी भी पोस्टर को लगाए जाने की बात का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने तो ऐसे पोस्टर देखे भी नहीं हैं. वह तो अपने दूसरे कार्यों में व्यस्त हैं. मालूम हो कि सीबीआई द्वारा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद जद (यू) ने तेजस्वी से जनता के सामने आरोपों पर तथ्यों के साथ सफाई देने की मांग रखी है. इसे लेकर दोनों दलों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement