अग्निपथ हिंसा: पटना के कोचिंग में छापेमारी, आखिर गुरु रहमान को क्यों ढूंढ रही पुलिस?

अग्निपथ स्कीम के विरोध में बिहार में हुई भारी हिंसा के बाद पटना पुलिस कोचिंग संचालकों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है. आरोप है कि कोचिंग संचालकों ने ही छात्रों को भड़काया था, जिसके बाद पूरे राज्य में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. पटना पुलिस ने आज गुरु रहमान के कोचिंग में छापेमारी की.

Advertisement
गुरु रहमान के कोचिंग पर पुलिस का छापा गुरु रहमान के कोचिंग पर पुलिस का छापा

सुजीत झा

  • पटना,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST
  • बिहार पुलिस ने गुरु रहमान के कोचिंग पर मारा छापा
  • अग्निपथ के खिलाफ गुरु रहमान पर छात्रों को भड़काने का आरोप

केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम के खिलाफ बिहार सहित देश के अलग-अलग इलाकों में कई दिनों तक हिंसक प्रदर्शन हुए. बिहार में हिंसा के पीछे शुरुआती जांच में कोचिंग संस्थानों का कनेक्शन होने का दावा किया जा रहा है.

ऐसे में पुलिस ने इन कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कड़ी में बिहार की राजधानी पटना में गुरु रहमान के गोपाल मार्केट स्थित कोचिंग पर पटना पुलिस ने छापेमारी की. हालांकि छापा पड़ने से पहले ही गुरु रहमान फरार हो गए.

Advertisement

बता दें कि गुरु रहमान के खिलाफ दानापुर में 17 जून को दंगा भड़काने का मामला दर्ज किया गया था. सोमवार को जब पटना पुलिस पूछताछ के लिए गुरु रहमान के कोचिंग पहुंची थी, तो वो वहां से गायब हो चुके थे. 

पटना के पालीगंज में भी अग्निपथ योजना की आड़ में हिंसक प्रदर्शन को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. हिंसा में शामिल छात्रों की  पहचान कर फ़ोटो जारी की गई है. वीडियो फुटेज के आधार पर इन छात्रों की पहचान की गई है.

पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज ने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध में पालीगंज अनुमंडल में तोड़फोड़ और हंगामा को लेकर सोशल मीडिया और सीसीटीवी वीडियो फुटेज के आधार पर कई छात्रों की पहचान कर ली गई है. 

हिंसा में शामिल जिन छात्रों की तस्वीरें जारी की गई हैं, उनके बारे में जो भी लोग पालीगंज प्रशासन को सूचना देंगे उनका नाम गुप्त रखा जाएगा.

Advertisement

लोगों से पालीगंज प्रशासन के सरकारी नंबर पर फोन कर जानकारी देने को कहा गया है. ऐसे लोगों को पुरस्कार देने का भी ऐलान किया गया है. प्रशासन ने आग्रह करते हुए कहा कि इस तरह की घटना में कोई भी छात्र शामिल ना हो, नहीं तो उनका भविष्य भी खराब भी सकता है.

गौरतलब है कि अग्निपथ योजना की आड़ में पालीगंज क्षेत्र में आक्रोशित छात्रों ने जमकर बवाल काटा था, यहां तक कि पालीगंज थाने की दो पुलिस वाहन सहित कई अन्य वाहनों को निशाना बनाते हुए आग के हवाले कर दिया था. इसके बाद पालीगंज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों की पहचान की है.

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement