बिहार: 500-1000 नोट के एक करोड़ कैश के साथ 4 गिरफ्तार

जाननकारी के अनुसार, जैसे ही ट्रेन दानापुर स्टेशन पर रुकी, तो आरपीएफ और जीआरपी ने ट्रेन के एसी कोच में छापामारी कर इन चारो को 98 लाख 50 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया. ये सारे पैसे एक बैग में रखे हुए थे, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Advertisement
सरकार ने बंद किए 1000-500 के पुराने नोट सरकार ने बंद किए 1000-500 के पुराने नोट

अंजलि कर्मकार / सुजीत झा

  • पटना,
  • 14 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:51 AM IST

पटना से सटे दानापुर में पुलिस ने 98 लाख 50 हजार के 500 और 1000 रुपये के नोट के साथ चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. गिरफ्तार चारों लोग पटना सिटी के मालसलामी के रहने वाले हैं और इतनी बड़ी मात्रा में रुपये के साथ गुजरात जा रहे थे. जीआरपी और आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर उधना एक्सप्रेस से इम चारों को नोट के साथ गिरफ्तार किया.

Advertisement

जाननकारी के अनुसार, जैसे ही ट्रेन दानापुर स्टेशन पर रुकी, तो आरपीएफ और जीआरपी ने ट्रेन के एसी कोच में छापामारी कर इन चारो को 98 लाख 50 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया. ये सारे पैसे एक बैग में रखे हुए थे, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

पुलिस से पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि इतने सारे रुपये लेकर ये सभी गुजरात कपड़े के व्यवसाय के सिलसिले में जा रहे थे. चूंकि बैंक बंद थे, इसलिए इन रुपयों का ड्राफ्ट नहीं बनाया जा सका. पुलिस को शक इस बात का है गिरफ्तार व्यक्ति बरामद रुपये के बारे में कोई सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं और इन लोगों के पास इन रुपयों के कोई रसीद भी नहीं हैं.

पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए इनकम टैक्स के अधिकारियों को बुलाया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम संतोष कुमार, नीतेश कुमार, मालती देवी और सोनी कुमारी है. ये सभी आपस में रिश्तेदार भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement