पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव, 5 सीटों में से 3 पर ABVP विजयी

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने जीत का झंडा लहराया है. यूनिवर्सिटी की 5 सीटों के चुनाव में एबीवीपी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है. बाकी सीटों पर अन्य को जीत मिली है.

Advertisement
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

नंदलाल शर्मा

  • नई दिल्ली ,
  • 18 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने जीत का झंडा लहराया है. यूनिवर्सिटी की 5 सीटों के चुनाव में एबीवीपी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है. बाकी सीटों पर अन्य को जीत मिली है.

वोटों की गिनती के वक्त पटना के साइंस कॉलेज परिसर में देर रात तक गहमागहमी रही. दो गुटों के बीच आपस में झड़प भी हुई, जिसमें गोलियां चली तो बम भी दागे गए. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. आलम ये रहा कि गोलियों और बम की आवाज से साइंस कॉलेज का परिसर गूंज उठा.

Advertisement

माहौल बिगड़ता देख वहां तैनात पुलिस वालों को अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा. काफी गहमागहमी के बाद मामला शांत हुआ, इसके लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement