पटना जंक्शन पर बना देश का सबसे बड़ा वेटिंग हॉल, लेकिन शौचालय नदारद

बिहार की राजधानी पटना में देश का सबसे बड़ा वेटिंग हॉल पटना जंक्शन पर बना है लेकिन सबसे बड़े वेटिंग हॉल में एक छोटा सा शौचालय नहीं है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • पटना,
  • 12 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:37 AM IST

  • देश का सबसे बड़ा वेटिंग हॉल पटना जंक्शन पर बना
  • सबसे बड़े वेटिंग हॉल में छोटा सा शौचालय तक नहीं

बिहार की राजधानी पटना में देश का सबसे बड़ा वेटिंग हॉल पटना जंक्शन पर बना है लेकिन यहां सबसे बड़े वेटिंग हॉल में एक छोटा सा शौचालय तक नहीं है.

दावा किया जा रहा है कि ये इंडियन रेलवे का सबसे बड़ा प्रतीक्षालय है जिसे साढ़े सात हजार वर्गफीट में बनाया गया है. इसमें 7 एलईडी टीवी लगे हुए हैं. दर्जनों चार्जिंग पॉइंट लगे हुए हैं. वाई-फाई की सुविधा और पूरे प्रतीक्षालय को मधुबनी पेंटिंग कर खूबसूरत बनाया गया है.

Advertisement

वेटिंग रूम में बिजली नहीं सोलर एनर्जी से काम चलता है लेकिन साढ़े सात हजार वर्ग फुट में बने देश के सबसे बड़े प्रतीक्षालय के अंदर शौचालय नहीं बनाया गया है. रेलवे के अधिकारी का कहना है कि जानबूझ शौचालय का निर्माण नहीं किया गया है. जिन्हें शैचालय जाना होगा उनके लिए वेटिंग रूम के बाहर पहले से पे-एंड-यूज़ शौचालय बनाए गए हैं.

पटना जंक्शन के स्टेशन मास्टर नीलेश कुमार ने बताया कि ये इंडियन रेलवे का सबसे बड़ा वेटिंग हॉल है. इसमें सेंट्रलाइज एयर कंडीशन है. 550 से ज्यादा यात्रियों के बैठने की सुविधा दी गई है. ये किसी इलेक्ट्रिक पॉवर से नहीं चलता है. ये सोलर पॉवर एनर्जी से चलता है. इसलिए इसका नाम ग्रीन वेटिंग हॉल रखा गया है. इसमें पैसेंजर के लिए चार्जिंग पॉइंट लगे हुए हैं, मधुबनी पेंटिंग बनाई गई है.

Advertisement

नीलेश कुमार ने कहा कि शौचालय जानबूझ कर नहीं बनाया गया है क्योंकि शौचालय की सुविधा दे देंगे तो बाकी सुविधाएं नगण्य हो जाएंगी. अगर छोटी सी भी गलती सफाई में रह जाती है तो उसका बुरा असर पड़ता है. शौचालय की आवश्यकता इसलिए नहीं पड़ी क्योंकि वेटिंग हॉल के बाहर पे एंड यूज़ टॉयलेट की सुविधा दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement