बीजेपी सांसद सिग्रीवाल के खिलाफ याचिका को पटना हाईकोर्ट ने खारिज किया

बीजेपी के महाराजगंज के सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल को पटना हाईकोर्ट ने मंगलवार को बडी राहत दी है. कोर्ट ने पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के उस दावे को खारिज कर दिया.

Advertisement
बीजेपी सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल बीजेपी सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल

सुजीत झा

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

 

बीजेपी के महाराजगंज के सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल को पटना हाईकोर्ट ने मंगलवार को बडी राहत दी है. कोर्ट ने पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के उस दावे को खारिज कर दिया. जिसमें कहा गया था, कि जनार्धन सिंह सिग्रीवाल ने अपने चुनावी ऐफेडेविट में एक क्रिमिनल केस को छिपा लिया था. इस आधार पर उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द की जाए.

Advertisement

जनार्धन सिंह सिग्रीवाल 2014 में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को हरा कर लोकसभा पहुंचे थे. उन्होंने अपने नामांकन के दौरान दिए गए ऐफिडेविट में अपने खिलाफ चार अपराधिक मामलों का जिक्र तो किया था. लेकिन 1986 के एक अपराधिक मामले का जिक्र करना ही भूल गए.

जिन चार अपराधिक मामलों का जिक्र है, उसमें सभी राजनैतिक धऱना प्रदर्शन से जुडे हुए थे. लेकिन इससे पहले भी सिग्रावाल चार दफ्ते विधानसभा का चुनाव लड चुके थे, उसमें भी वो 1986 के मामलों का जिक्र अपने ऐफिडेविट में नही किया था.

प्रभुनाथ सिंह ने भगवान पुर बाजार केस नम्बर 46/86 को आधार बनाकर सिग्रीवाल की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के लिए याचिका 2014 दायर किया था. तीन साल की सुनवाई के बाद कोर्ट ने दलील दी की जानकारी के अभाव में सिग्रीवाल ने ऐफेडेविट में जिक्र नही कर पाए ऐसे में 3 साल बाद सदस्यता रद्द करने की कोई जरूरत नही है.

Advertisement

सिग्रीवाल के वकील एस डी संजय का कहना है कि प्रभुनाथ सिंह कोर्ट में ये साबित नही कर सके कि सिग्रीवाल ने जानबूझ कर इस केस का जिक्र नही किया था. ऐसे में कोर्ट ने प्रभुनाथ सिंह की याचिका को खारिज कर दिया.

पटना हाईकोर्ट का यह निर्णय बीजेपी के लिए राहत लेकर आया है क्योंकि पटना हाईकोर्ट ने ही इससे पहले सासाराम के बीजेपी सांसद छेदी पासवान की सदस्यता रद्द कर दी थी जिसकी वजह से वो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव में वोट नही डाल सके.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement