बिहार: चलती ट्रेन की बोगी में घुसी पटरी, एक यात्री की मौत

पुलिस के अनुसार किऊल रेलवे स्टेशन के पास हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस जिस ट्रैक से गुजर रही थी, उसी के पास रखी रेल पटरियों में से एक 10 फीट की पटरी अचानक बोगी में घुस गई. इस पटरी की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए. मृतक की पहचान सहारनपुर के मंगल सेठ के रूप में की गई है.

Advertisement
ट्रेन हादसा ट्रेन हादसा

सुजीत झा / वरुण शैलेश

  • पटना,
  • 14 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

बिहार के लखीसराय जिले के किऊल रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को ट्रैक किनारे रखी रेल पटरी मौर्य एक्सप्रेस की एक बोगी में घुस जाने से एक यात्री की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए.

पुलिस के अनुसार किऊल रेलवे स्टेशन के पास हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस जिस ट्रैक से गुजर रही थी, उसी के पास रखी रेल पटरियों में से एक 10 फीट की पटरी अचानक बोगी में घुस गई. इस पटरी की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए. मृतक की पहचान सहारनपुर के मंगल सेठ के रूप में की गई है.

Advertisement

इस घटना के दौरान तेज आवाज की वजह से रेलगाड़ी में अफरा-तफरी मच गई. किऊल रेल थाना के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया, घायलों को किऊल रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए एक यात्री को पटना जबकि दूसरे को लखीसराय अस्पताल भेज दिया गया है.

पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि घटना के कुछ देर बाद तक झाझा-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप्प था, परंतु अब सामान्य हो गया है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. किसी साजिश की आशंका जताते हुए उन्होंने कहा कि पुरानी पटरियां रेल पटरी के किनारे ही रखी जाती रही हैं, लेकिन ऐसी घटना कभी नहीं घटी.

बहरहाल, मौर्य एक्सप्रेस को भी गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है. ट्रेन लगभग 3.35 बजे किऊल स्टेशन पर पहुंची, जहां घायलों का इलाज रेलवे अस्पताल में कराया जा रहा है. उधर घटना के बाद से रेलवे पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है.

Advertisement

घटना की सूचना पर जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल के जवान व अधिकारी मौके पर पहुंचे. यात्रियों से बातचीत में पता चला कि ट्रेन में अचानक एक पटरी का टुकड़ा जा घुसा. इसी वजह से यह हादसा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement