नीतीश को 'नो एंट्री' वाले बयान पर तेजप्रताप को सुशील मोदी का जवाब

सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि लालू परिवार में हर कोई आंतरिक पावर सेंटर बनाना चाहता है. इसी लड़ाई को जीतने के लिए बढ़-चढ़ कर बयानबाजी की जा रही है.

Advertisement
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (फाइल) बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (फाइल)

सुजीत झा

  • पटना ,
  • 02 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेड़ी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप के बयान को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई हैं. नीतीश के फिर से महागठबंधन में शामिल किए जाने को लेकर हाल ही में तेजप्रताप ने बयान दिया था कि उनके लिए महागठबंधन के दरवाजे पर नो एंट्री का बोर्ड लग चुका हैं.

अब इसी बयान को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी का ट्वीट आया है.

Advertisement

ट्वीट के जरिए मोदी ने साधा निशाना

सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में  लिखा है कि लालू परिवार में हर कोई आंतरिक पावर सेंटर बनाना चाहता है. इसी लड़ाई को जीतने के लिए बढ़-चढ़ कर बयानबाजी की जा रही है. अपनी पारिवारिक राजनीति की विरासत के चलते जिन दो सपूतों को नीतीश कुमार के चेहरे पर विधान सभा में पहली बार एंट्री मिली, वे सारे लोक-लिहाज ताक पर रख कर अपने घर के दरवाजें पर मुख्यमंत्री के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगवाना चाहते हैं. अगले चुनाव में बिहार की जनता उन्हें ही नो एंट्री का बोर्ड दिखाने वाली है.

गौरतलब है कि जिस राघोपुर और महुआ विधानसभा से तेजस्वी और तेजप्रताप यादव ने जीत हासिल की है, वो दोनों क्षेत्र पिछली बार जनता दल यू के कब्जे में था. 2010 में राघोपुर से पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी खुद चुनाव हार चुकी हैं, लेकिन 2015 में राघोपुर से तेजस्वी यादव जीतकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तो महुआ से विजयी होकर तेजप्रताप सरकार में मंत्री बने थे.

Advertisement

नीतीश को लेकर लगातार हमलावर है तेजस्वी और तेजप्रताप

इस समय लालू यादव के दोनों बेटे नीतीश कुमार को लेकर लगातार हमलावर हैं. दोनों भाई अलग-अलग मंचों से नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन के दरवाजे बंद होने की बात कह चुके हैं. उनकी इस बयानबाजी पर जनता दल यू का कहना है कि कभी-कभी लोगों को अपनी शक्ति के विषय में गलतफहमी हो जाती है.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है कि जब गलतफहमी होती है तो व्यक्ति अनाप-शनाप बोलने लगता हैं. उनके पास इन अनाप-शनाप बातों का कोई जवाब नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement