नीतीश-लालू ने एक दूसरे पर कसे तंज, सीएम ने कहा सुधारें वाद-विवाद का स्तर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजनैतिक वाद-विवाद जो होता है उसका स्तर होना चाहिए. लोकतंत्र बिना डिबेट के चल नहीं सकता लेकिन उसका स्तर ऊंचा होना चाहिए. आजकल ऊंचे पद पर बैठे लोग इसका ख्याल नहीं करते हैं. यह चिन्ता का विषय है.

Advertisement
नीतीश कुमार नीतीश कुमार

सुजीत झा

  • पटना,
  • 13 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजनैतिक वाद-विवाद जो होता है उसका स्तर होना चाहिए. लोकतंत्र बिना डिबेट के चल नहीं सकता लेकिन उसका स्तर ऊंचा होना चाहिए. आजकल ऊंचे पद पर बैठे लोग इसका ख्याल नहीं करते हैं. यह चिन्ता का विषय है.

पटना में ब्रह्मकुमारी के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव थोड़ा पहले आए लेकिन वे मुख्यमंत्री के निर्धारित कुर्सी पर बैठ गए. लालू को इस बात का आभास होते ही उन्होंने सीएम की कुर्सी छोड़ अपने लिए निर्धारित स्थान पर बैठ गए. इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने खुलकर आध्यत्मिक बातें कीं और कहा कि गुस्से पर लोग काबू रखें. कोई कुछ किसी पर बोल रहा हो उस पर ध्यान ही न दें.

Advertisement

नीतीश ने इशारों में साधा लालू पर निशाना
नीतीश कुमार ने खासकर राजनैतिक लोगों से कहा कि वाक्युद्ध का स्तर सुधरना चाहिए. ऊंचे पदों पर बैठे लोगों को इस पर ध्यान देना चाहिए. नीतीश कुमार ने कहा कि हम सबका गुस्सा झेलते हैं और चाहे वो सामने वाला हो या फिर अगल-बगल वाला. गौरतलब है कि नीतीश कुमार के बगल में लालू यादव न सिर्फ बैठे हुए थे बल्कि उनका आवास भी अगल-बगल ही है.

लालू ने भी किया नीतीश पर प्रहार
लालू प्रसाद ने कहा कि जीवन में शान्ति बहुत जरूरी है. उन्होंने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि हमारे घर का दरवाजा तो खुला रहता है कोई भी कभी भी मिल सकता है लेकिन नीतीश जी का दरवाजा टाइम से खुलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement