शराबबंदी कानून को लेकर नीतीश लोगों से मागेंगे सुझाव

विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ये ऐलान किया था कि 14 नवंबर को वो स्वयं उपस्थित होकर आम जनता के सुझावों को सुनेगें और जो सुझाव उचित और कारगर होंगे उस पर सरकार विचार करेगी.

Advertisement
बिहार के सीएम नीतीश कुमार बिहार के सीएम नीतीश कुमार

सुजीत झा

  • पटना,
  • 13 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

निश्चय यात्रा का पहल चरण समाप्त कर पटना लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को लोक संवाद में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो घंटे तक शराबबंदी कानून को लेकर चुनिंदा लोगों से दो घंटे तक सीधी-बात करेंगे और उनसे सुझाव भी मांगेंगे.

विज्ञापन से किया था ऐलान
बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी को लेकर बने कानून के कुछ प्रावधानों को लेकर बिहार में छिड़ी बहस को लेकर सरकार ने आम जनता से सुझाव मांगने का फैसला लिया था. आम जनता से शराबबंदी कानून को लेकर सुझाव मांगने के लिए उत्पाद विभाग ने हाल के दिनों में एक विज्ञापन भी प्रकाशित किया था.

Advertisement

विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ये ऐलान किया था कि 14 नवंबर को वो स्वयं उपस्थित होकर आम जनता के सुझावों को सुनेगें और जो सुझाव उचित और कारगर होंगे उस पर सरकार विचार करेगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सोमवार को होने वाले लोक संवाद कार्यक्रम के लिए उत्पाद विभाग ने 55 लोगों को आमंत्रण पत्र भेजा है. मुख्यमंत्री इन्हीं 55 लोगों का सुझाव शराबबंदी कानून के कुछ प्रावधानों को लेकर सुनेंगे, इनमें लोगों में वकील, चिकित्सक, मीडियाकर्मी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं.

इससे पहले उत्पाद विभाग द्वारा विज्ञापन प्रकाशित कर बिहार की आम जनता से 1 से 12 नवंबर के बीच सुझाव मांगा गया था. तय अवधि में उत्पाद विभाग को विभिन्न माध्यमों से 1122 सुझाव प्राप्त हुए. उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 518 सुझाव ईमेल के जरिए, 42 सुझाव डाक के माध्यम से और 562 सुझाव एसएमएस से विभाग को प्राप्त हुआ है. प्राप्त 1122 सुझावों में आधे से अधिक सुझाव शराबबंदी कानून को लेकर भेजा गया है.

Advertisement

उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्राप्त सुझावों में से शत-प्रतिशत सुझाव शराबबंदी के पक्ष में हैं लेकिन अधिकांश लोगों ने शराबबंदी कानून से उस प्रावधान को हटाने का सुझाव दिया है जिसमें घर से शराब की बरामदगी पर परिवार के सभी लोगों को जेल भेजने के प्रावधान का जिक्र है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement