नीतीश से दो बार तेजस्वी क्या मिल लिए, बीजेपी मंत्री बोले- RJD नेता के इशारों पर नहीं चलेगी सरकार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दो बार मुलाकात की है. उन दोनों मुलाकातों के संदर्भ बिल्कुल अलग रहे, लेकिन बीजेपी इससे असहज नजर आ रही है.

Advertisement
सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव

सुजीत झा

  • पटना,
  • 13 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST
  • जनगणना को लेकर मिले दोनों नेता
  • पहले इफ्तार पार्टी में हुई थी मुलाकात

बिहार की सियासी फिजा में जारी जातीय जनगणना को लेकर बुधवार को हुई नीतीश-तेजस्वी मुलाकात का साइड इफेक्ट दिखने लगा है. अभी मुलाकात के 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह का ऐसा बयान आया है, जो बिहार की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गरम कर देने के लिए काफी है.

Advertisement

जी हां, ये अनुमान लगाया जा रहा था कि जातीय जनगणना पर नीतीश-तेजस्वी मुलाकात के मायने जरूर सामने आएंगे. मायने अभी दूर की बात हैं, लेकिन बीजेपी की ओर से तल्ख टिपप्णी जरूर आ गई है. बिहार सरकार में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया है कि बिहार में जातीय जनगणना की जरूरत ही नहीं है.

कृषि मंत्री ने साफ कहा कि जातीय जनगणना ऐसा कोई विषय नहीं है, जिसके बिना बिहार डूब रहा हो. धरती हिल रही हो. कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने यह साफ कर दिया है कि जातीय जनगणना फिलहाल नहीं की जा सकती है. राज्यों को यह अधिकार है कि वह जातीय जनगणना कराएं. बिहार में भी यदि इसकी जरूरत है तो सरकार करा सकती है. लेकिन जातीय जनगणना से होने वाली कठिनाइयों को भी समझना पड़ेगा. लगे हाथों कृषि मंत्री ने नीतीश-तेजस्वी की मुलाकात पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के उंगली के इशारे पर राज्य सरकार नहीं चलेगी.

Advertisement

अमरेंद्र प्रताप सिंह को जब ये एहसास हो गया कि उन्होंने बड़ी बात कह दी है. तो उन्होंने बात को संभालते हुए कहा कि इन सभी घटनाओं का राजनीतिक अर्थ नहीं है. विपक्ष के नेता को नीतीश कुमार ने यदि समय दिया है इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. अपने बयान को करेक्ट करते हुए उन्होने कहा कि नीतीश कुमार ने यदि तेजस्वी यादव से मुलाकात की तो इसमें कोई बुराई नहीं है .तेजस्वी यादव ने समय मांगा था जिस पर उन्होंने मुलाकात की है. अपनी जुबान से निकले तीखे राजनीतिक बयान को संभालते हुए अमरेंद्र प्रताप ने कहा कि जातीय जनगणना पर कुछ निर्णय लेना होगा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी से सलाह और विमर्श करके ही लेंगे. सभी दलों के साथ-साथ बीजेपी से भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्रणा जरूर करेंगे .

उधर, अमरेंद्र के बयान के तुरंत बाद जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव नीतीश कुमार से मिल रहे हैं, इसमें किसी को क्यों आश्चर्य हो रहा है. इसमें चौंकने की क्या जरूरत है. जातीय जनगणना की मांग जदयू की पुरानी मांग है. नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है . इसमें अब कोई नई बात नहीं है. हालांकि राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अमरेंद्र प्रताप के बयान के बाद बिहार में सियासी भूचाल मचना तय है. नीतीश कुमार एक महीने के भीतर तेजस्वी से दो बार मिल चुके हैं. दोनों पार्टियों की राय जातीय जनगणना को लेकर एक है और इस मुलाकात के बाद उठे राजनीतिक तूफान में जदयू और बीजेपी को नुकसान हो सकता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement