लंगर के सामान पर GST की छूट के लिए नीतीश ने केंद्र को कहा धन्यवाद

लंगर में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री को जीएसटी के दायरे से बाहर रखने को लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी थी और आग्रह किया था कि धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लंगर में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री को केंद्र सरकार जीएसटी के दायरे से बाहर करें.

Advertisement
नीतीश कुमार नीतीश कुमार

अजीत तिवारी / रोहित कुमार सिंह / सुजीत झा

  • पटना,
  • 02 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा लंगर में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री को जीएसटी के दायरे से बाहर करने के लिए आभार व्यक्त किया है. इसी सप्ताह के शुरुआत में नरेंद्र मोदी सरकार ने धार्मिक लंगरों को लेकर एक बड़ा फैसला किया और ऐलान किया कि अब से लंगर में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री जीएसटी के दायरे से बाहर होगी.

Advertisement

लंगर में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री को जीएसटी के दायरे से बाहर रखने को लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी थी और आग्रह किया था कि धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लंगर में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री को केंद्र सरकार जीएसटी के दायरे से बाहर करें.

नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि लंगर में उपयोग की जाने वाली राशन सामग्री पर जीएसटी के तहत छूट देने के उनके अनुरोध को मानने और इस सकारात्मक पहल के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद और आभार.

गौरतलब है, पिछले कुछ दिनों से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के ऊपर दबाव बनाना शुरू किया था और इस मुद्दे को लेकर भाजपा और जदयू के बीच कुछ तनातनी भी देखने को मिल रही थी. हालांकि, जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू को मिली करारी हार के बाद नीतीश कुमार का यह कदम केंद्र की भाजपा के साथ बेहतर सामंजस्य स्थापित करने के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement

यहां यह बता दे कि जोकीहाट में जदयू के चुनाव भी हार के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने भाजपा पर हमला बोल दिया था और आरोप लगाया था कि भाजपा और उसके सहयोगी दलों के बीच में सामंजस्य की कमी है और चुनावी साल में भाजपा को अपने सहयोगी दलों के साथ बेहतर तालमेल बनाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement