बिहार विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक बार फिर से रौद्र रूप देखने को सामने मिला. सीएम नीतीश आरजेडी एमएलसी सुबोध राय पर जमकर बरसे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानपरिषद की कार्यवाही में शामिल होने आए थे. इस दौरान नीतीश ने RJD एमएसली के बीच में बोलने से तंग आकर उन्होंने नियम-कानून जानने की सलाह दी. विधान परिषद में प्रश्नोत्तर काल के दौरान पूरक प्रश्न पूछने के मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार ने सुबोध राय को जमकर लताड़ा.
दरअसल, परिषद में प्रश्नोत्तर काल के दौरान कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने सवाल पूछा मगर उनके पूरक प्रश्न पूछने से पहले ही सुबोध राय अपनी सीट से खड़े हो गए और दूसरा पूरक प्रश्न पूछने लगे. सुबोध राय का यह रवैया नीतीश कुमार को नागवार गुजरा और वह आरजेडी एमएलसी पर उखड़ गए और सदन की नियमावली का पाठ पढ़ाया. नीतीश कुमार ने उनसे कहा “आप जरा नियम जानो..बैठिए..”
नीतीश कुमार जब नियमावली को लेकर पाठ पढ़ा रहे थे तब भी आरजेडी एमएलसी लगातार उन्हें टोक रहे थे जिसके बाद नीतीश कुमार का गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया. नीतीश कुमार ने कहा कि “हम बोल रहे हैं...आप बीच में बोलिएगा क्या? यह भी कोई तरीका है ? आप सुनोगे नहीं कुछ ? नियमों का पालन करिए...मुझे किसी पर कोई एतराज नहीं है...मगर कभी नियम का कोई पालन नहीं करता है तो उसको बताने के लिए हम खड़े होते हैं. जिसने प्रश्न किया है उसी को पूरक प्रश्न पूछने का सबसे पहला अधिकार है.”,
इस दौरान सुबोध राय ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग 5-5 पूरक प्रश्न पूछते हैं तो किसी को कोई तकलीफ नहीं होती है मगर विपक्षी दल के एमएलसी होने के कारण उन्होंने पूर्व प्रश्न पूछा तो सरकार को परेशानी क्यों हुई ?
रोहित कुमार सिंह