बिहार में कैबिनेट विस्तार जल्द, CM नीतीश से मिले बिहार BJP अध्यक्ष और डिप्टी सीएम

बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने सीएम नीतीश से उनके आवास पर मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, दोनों पक्षों ने कैबिनेट विस्तार पर चर्चा की है. बीजेपी ने इस कैबिनेट विस्तार को हरी झंडी भी दे दी है. 

Advertisement
बिहार के सीएम नीतीश कुमार बिहार के सीएम नीतीश कुमार

रोहित कुमार सिंह

  • पटना ,
  • 17 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST
  • बिहार में जल्द कैबिनेट विस्तार की संभावना
  • नीतीश से मिले बिहार BJP अध्यक्ष, डिप्टी सीएम
  • बीजेपी ने कैबिनेट विस्तार को दी हरी झंडी

बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली वाली एनडीए सरकार को बने हुए दो महीने हो गए हैं, लेकिन अभी तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हो सका है. लेकिन इस बीच, रविवार को बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान जायसवाल के साथ बीजेपी कोटे से डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद भी मौजूद थे. ऐसे में माना जा रहा है कि बिहार में कैबिनेट विस्तार जल्द होने वाला है.कैबिनेट विस्तार को बीजेपी की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है.
 
असल में, बिहार में जल्द ही कैबिनेट विस्तार की संभावना जताई जा रही है. इस बात को बल उस वक्त मिला जब प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने सीएम नीतीश से उनके आवास पर मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, दोनों पक्षों ने कैबिनेट विस्तार पर चर्चा की है. बीजेपी ने इस कैबिनेट विस्तार को हरी झंडी भी दे दी है. 

Advertisement

बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, विनोद नारायण झा और रामनारायण मंडल के विधानसभा के विभिन्न समितियों में अध्यक्ष के पद पर मनोनयन के बाद ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश कैबिनेट में इस बार बीजेपी के तरफ से ज्यादा युवा मंत्री होंगे.

बीजेपी कोटे से जिन युवा चेहरों को मंत्री बनाया जा सकता है उनमें सम्राट चौधरी, नीतीश मिश्रा, नितिन नवीन और संजीव चौरसिया शामिल है. बीजेपी के तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन के भी नीतीश कैबिनेट में शामिल होने की चर्चा है. अब देखना होगा कि बीजेपी जो एनडीए गठबंधन में 74 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है वह नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में सीट बंटवारे के फार्मूले पर क्या रुख अपनाती है ?

मालूम हो कि इससे पहले सीएम नीतीश ने कैबिनेट विस्तार में हो रही देरी के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया था. दरअसल, हाल ही में बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव और संजय जायसवाल के साथ नीतीश कुमार की मुलाकात हुई थी. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि कैबिनेट विस्तार में इतनी देर पहले कभी नहीं होती थी.

Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा था कि हम तो शुरुआत में ही कैबिनेट का विस्तार कर देते थे. कैबिनेट विस्तार को लेकर जब उन लोगों (बीजेपी) की रिपोर्ट आ जाएगी तब विस्तार हो जाएगा.

देखें: आजतक TV LIVE

गौरतलब है कि इस वक्त नीतीश कैबिनेट में कई ऐसे मंत्री हैं, जिनके पास 5 से 6 विभाग की जिम्मेदारी है. जिसके चलते लगातार सवाल उठ रहे हैं कि आखिर नीतीश कुमार अपने कैबिनेट का विस्तार क्यों नहीं कर रहे हैं? सीएम नीतीश को लेकर बिहार कैबिनेट में 14 मंत्री हैं, जिनमें बीजेपी कोटे से 7 मंत्री हैं, जेडीयू कोटे से 5 मंत्री, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से एक और विकासशील इंसान पार्टी से एक मंत्री है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement