कानपुर रेल हादसे में आतंकी एंगल की जांच कर रही एनआईए साजिश की तह तक पहुंचने में जुटी है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को एजेंसी की एक टीम उमाशंकर पटेल नाम के अभियुक्त को लेकर बिहार के रक्सौल इलाके में लेकर गई. पटेल यहीं के गम्हरिया गांव का रहने वाला है.
गहन पूछताछ
एनआईए अफसरों ने पटेल का घर की तलाशी ली. साथ ही गांववालों से भी पूछताछ की. पटेल एक कत्ल के मामले में पहले भी जेल चुका है. जांच के दौरान इस बात के सबूत मिले हैं कि नेपाली अपराधियों के साथ भी उसके तार जुड़े हैं. पिछले दिनों कानपुर रेल हादसे के मास्टरमाइंड माने जा रहे शमशुल होदा को नेपाल से ही पकड़ा गया था. हाल ही में देश में रेल हादसों की तादाद बढ़ी है. सरकार को आशंका है कि इसके पीछे आंतकियों का हाथ हो सकता है.
अरविंद ओझा