रेल हादसों में आतंकी एंगल की जांच जारी, संदिग्ध को पैतृक गांव लेकर पहुंची NIA

एनआईए अफसरों ने पटेल का घर की तलाशी ली. साथ ही गांववालों से भी पूछताछ की. पटेल एक कत्ल के मामले में पहले भी जेल चुका है. जांच के दौरान इस बात के सबूत मिले हैं कि नेपाली अपराधियों के साथ भी उसके तार जुड़े हैं.

Advertisement
एनआईए की गिरफ्त में संदिग्ध उमाशंकर पटेल एनआईए की गिरफ्त में संदिग्ध उमाशंकर पटेल

अरविंद ओझा

  • ,
  • 11 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:37 AM IST

कानपुर रेल हादसे में आतंकी एंगल की जांच कर रही एनआईए साजिश की तह तक पहुंचने में जुटी है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को एजेंसी की एक टीम उमाशंकर पटेल नाम के अभियुक्त को लेकर बिहार के रक्सौल इलाके में लेकर गई. पटेल यहीं के गम्हरिया गांव का रहने वाला है.

गहन पूछताछ
एनआईए अफसरों ने पटेल का घर की तलाशी ली. साथ ही गांववालों से भी पूछताछ की. पटेल एक कत्ल के मामले में पहले भी जेल चुका है. जांच के दौरान इस बात के सबूत मिले हैं कि नेपाली अपराधियों के साथ भी उसके तार जुड़े हैं. पिछले दिनों कानपुर रेल हादसे के मास्टरमाइंड माने जा रहे शमशुल होदा को नेपाल से ही पकड़ा गया था. हाल ही में देश में रेल हादसों की तादाद बढ़ी है. सरकार को आशंका है कि इसके पीछे आंतकियों का हाथ हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement