बिहार: बैंक कर्मचारी की दिन दहाड़े हत्या, फायरिंग करके फरार हुए बदमाश

मुजफ्फरपुर के मुरारपुर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने बैंक कर्मी राहुल सोनी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर डाली. राहुल शनिवार को बैंक का काम करके वापस लौट रहा था. बदमाशों ने रास्ते में उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली. जिससे राहुल की मौत हो गई.

Advertisement
मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

मणि भूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 08 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में अज्ञात अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने सरेआम बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या कर डाली. फिर मौके से फरार हो गए. इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना मनियारी थाना क्षेत्र के रामपुर काशी चौक के निकट अनबरा पुल के पास की है.

यहां शनिवार को देर शाम कुछ बेखौफ बदमाशों ने एक बैंककर्मी को गोली मार दी. बैंककर्मी की पहचान बरियारपुर के राजेंद्र साह के बेटे राहुल कुमार सोनी के रूप में हुई है. शनिवार को वह बैंक का काम निपटाकर घर लौट रहा था. तभी मुरारपुर में कुछ बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फिर वहां से बदमाश फरार हो गए.

Advertisement

घायल राहुल को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तुरंत पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. वहीं, इलाके के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है ताकि बदमाशों का पता लगाया जा सके.

मृतक के पिता राजेंद्र साह ने बताया कि उनका बेटा प्राइवेट बैंक में काम करता है. शनिवार को कुछ बदमाशों ने उसे गोली मार दी. SHO उमाकांत के मुताबिक, हत्या के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं, राहुल की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement