चमकी बुखार पर बोले मुजफ्फरपुर MP, एक बेड पर हो रहा 3-3 बच्चों का इलाज

बिहार में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम यानी चमकी बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस बुखार के कारण 100 से ज्यादा की मौतें हो चुकी है. वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद का कहना है कि मुजफ्फरपुर के सरकारी अस्पताल में सुविधाओं की भारी कमी है.

Advertisement
मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद

aajtak.in

  • मुजफ्फरपुर,
  • 17 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

बिहार में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (AES) यानी चमकी बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस बुखार के कारण 100 से ज्यादा की मौतें हो चुकी है. वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद का कहना है कि मुजफ्फरपुर के सरकारी अस्पताल में सुविधाओं की भारी कमी है.

सांसद अजय निषाद ने कहा कि संसाधनों के अभाव में एक बेड पर 1 से लेकर तीन-तीन बच्चों का इलाज हो रहा है. अजय निषाद ने कहा कि पूरे बिहार से बच्चे इलाज करने के लिए मुजफ्फरपुर आते हैं. इसलिए यहां पर आईसीयू की संख्या बढ़ाने की जरूरत है. निषाद ने कहा कि अगर इस पर काम किया जाए तो अगले साल तक हालात काबू में होंगे.

Advertisement

सांसद अजय निषाद ने कहा कि यहां डॉक्टरों की भी कमी है, लेकिन वे काम कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि जो भी इलाज के लिए आ रहा है उसकी मौत हो जा रही है, बल्कि 70 फीसदी मरीजों का इलाज हो रहा है. लेकिन किसी की भी मौत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विज्ञान इतनी तरक्की कर चुका है, लेकिन हम लोग एक बीमारी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. ये दुर्भाग्यपूर्ण है.

सांसद निषाद ने कहा कि इस बार मरीजों की संख्या पिछले साल की तुलना में बढ़ा है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण तापमान है. हालांकि कुछ लोग कह रहे हैं कि लिची खाने से ऐसा हो रहा है तो कुछ कह रहे हैं कि कुपोषण के कारण ऐसा हो रहा है. हालांकि इसका वास्तविक कारण अभी तक पता नहीं चला है. डॉक्टर और सरकार काम पर हैं. इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएंगे.

Advertisement

बता दें कि बिहार में चमकी बुखार से मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 से ज्यादा पहुंच गई है. मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसकेएमसीएच) और केजरीवाल अस्पताल में 375 बच्चे एडमिट हैं. चमकी बुखार से पीड़ित मासूमों की सबसे ज्यादा मौतें मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में हुई हैं.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement