मोतिहारी: नाबालिग के साथ बलात्कार कर हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, थाना प्रभारी निलंबित

आरोप है कि घटना के बाद पीड़ित लड़की के परिवार वालों ने कुंडवा चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की कोशिश की थी मगर पुलिस ने इस पूरे मामले में शिथिलता दिखाई और प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया था.

Advertisement
बाकी आरोपियोंं की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित (सांकेतिक फोटो) बाकी आरोपियोंं की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित (सांकेतिक फोटो)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना ,
  • 07 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • वारदात 21 जनवरी की है
  • 2 फरवरी को दर्ज हुआ केस
  • बाकी अभियुक्तों की तलाश जारी

बिहार के मोतिहारी में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के बाद हत्या कर जला देने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. घटना 21 जनवरी की है, जब मोतिहारी के कुंडवा चैनपुर थाना अंतर्गत नेपाल की एक लड़की के साथ बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी गई थी. लड़की के साथ बलात्कार कर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने 2 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज की थी. 

Advertisement

आरोप है कि घटना के बाद पीड़ित लड़की के परिवार वालों ने कुंडवा चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की कोशिश की थी मगर पुलिस ने इस पूरे मामले में शिथिलता दिखाई और प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया था. 

आखिरकार 2 फरवरी को इस पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई. शिकायत में पीड़ित परिवार ने 4 अभियुक्तों पर सामूहिक बलात्कार और हत्या करने का आरोप और 7 लोगों पर लाश को जबरदस्ती जलाकर साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.

गौरतलब है, 5 फरवरी को इसी घटना से जुड़ा एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुंडवा चैनपुर के थाना प्रभारी संजीव कुमार रंजन और एक अभियुक्त रमेश शाह के बीच बातचीत है. यह ऑडियो 21 जनवरी का ही है, जिस दिन लड़की के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

इस ऑडियो टेप में कथित तौर पर थाना प्रभारी संजीव कुमार रंजन ने अभियुक्त से बातचीत करके उसे लड़की की लाश को जलाने का रास्ता बताया था. इस ऑडियो टेप के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुंडवा चैनपुर के थाना प्रभारी संजीव कुमार रंजन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. 

बिहार के पुलिस मुख्यालय ने भी इस पूरे मामले का संज्ञान लिया है और थाना प्रभारी संजीव कुमार रंजन की भूमिका और संलिप्तता की जांच करने की बात कही है. पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि जांच के दौरान थाना प्रभारी संजीव कुमार रंजन खिलाफ कोई भी साक्ष्य मिलेंगे तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement