चीन में पढ़ने वाले भारतीय छात्र अमन नागसेन का पार्थिव शरीर बिहार पहुंचा, पिछले महीने हुआ था मर्डर

बिहार के गया का रहने वाला 20 वर्षीय अमन नागसेन की पिछले महीने चीन में हत्या कर दी गई थी. अमन चीन की तेनजिन यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल बिजनेस स्टडीज का छात्र था, जहां पर उनकी लाश मिली थी. आज उसके पार्थिव शरीर को बिहार लाया गया है.

Advertisement
अमन नागसेन का पार्थिव शरीर अमन नागसेन का पार्थिव शरीर

उत्कर्ष कुमार सिंह

  • पटना,
  • 13 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST
  • चीन में पढ़ने गया था गया का अमन नागसेन
  • पिछले महीने चीन में हो गई थी हत्या
  • पटना एयरपोर्ट लाया गया अमन का शव

बिहार के गया का रहने वाला 20 वर्षीय अमन नागसेन की पिछले महीने चीन में हत्या कर दी गई थी. अमन चीन की तेनजिन यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल बिजनेस स्टडीज का छात्र था, जहां पर उनकी लाश मिली थी. आज उसके पार्थिव शरीर को बिहार लाया गया है. पार्थिव शरीर शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना के एयरपोर्ट पर पहुंचा, जहां से उसके परिजन उसे गया ले गए.

Advertisement

चीन में मृत मिलने के बाद अमन के परिजन उसके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द वापस भेजने की मांग कर रहे थे. इसके बाद, चीन से उसका पार्थिव शरीर पहले दिल्ली लाया गया और फिर वहां से पटना एयरपोर्ट भेजा गया. 

मृतक के चाचा पंकज पासवान ने कहा कि मेरा बेटा तो रहा नहीं, लेकिन जिनके भी बेटे हैं, उनकी सुरक्षा सरकार करे. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के चीन से अच्छे संबंध हैं, व्यापार और सारी प्रक्रियाएं हो रही हैं. हमें क्या पता था कि हत्या हो जाएगी. हम कैसे कह सकते हैं कि कोई मां-बाप अपने बच्चे को चीन न भेजे.

अमन नागसेन बिहार के गया का रहने वाला था. वह चीन की तेनजिन यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट था और पिछले महीने में उसकी मौत हो गई थी. चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि उसकी मौत एक हत्या थी और हत्या के सिलसिले में एक विदेशी को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, संदिग्ध किस देश का नागरिक है, उसकी जानकारी नहीं दी गई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement