बिहार: जेल में बंद हत्या आरोपी के पिता को बदमाशों ने मारी गोली, लोगों ने किया सड़क जाम

बिहार के लखीसराय में देर शाम बदमाशों ने गोली मारकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का बेटा विकास हत्याकांड में जेल में बंद है और उसके भाई ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

aajtak.in

  • लखीसराय,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • लखीसराय में देर शाम बुजुर्ग की हत्या
  • लोगों ने किया सड़क जाम, पुरानी रंजिश में हत्या का शक

बिहार के लखीसराय में देर शाम कुछ बदमाशों ने गोली मारकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी. घटना किऊल थाना क्षेत्र के खगौर गांव की है. बुजुर्ग की हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने किऊल-गढ़ी मुख्य सड़क को जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

रोड जाम होने की सूचना मिलने पर एसडीपीओ रंजन कुमार, कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार, किऊल थानाध्यक्ष धीरज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि खगौर गांव के रहने वाले महेन्द्र बिन्द को अपराधियों ने घर से बुलाकर गोली मारी दी. घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है. एसडीओपी रंजन कुमार ने बताया कि हत्या के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामलें की तफ्तीश में जुट गई है.

Advertisement

मृतक के परिजनों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक मृतक का पुत्र अजित बिंद विकास हत्याकांड में जेल मे बंद है. लोग दावा कर रहे है कि इस हत्याकांड को विकास के भाई और उसके सहयोगियों ने अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement