बिहार में बेखौफ अपराधी, पटना में युवक की गोली मारकर हत्या

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इसका एक उदाहरण शनिवार शाम पटना सिटी में देखने को मिला जहां अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अजीत तिवारी / रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 14 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

राजधानी पटना के सिटी इलाके में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ अपराधी इलाके में लगभग रोजाना हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना शनिवार शाम की है जब अपराधियों ने खाजेकलां इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

घटना शाम तकरीबन 7:30 बजे की है जब खाजेकला थाना क्षेत्र के जल्ला गली स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास 4 अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जिस वक्त पुलिस मौके पर पहुंची युवक का शरीर खून से लथपथ था जिससे इस बात का अंदेशा जताया जा रहा है कि अपराधियों ने बंदूक सटाकर उसे गोली मारी. घटनास्थल से पुलिस को 12 खाली खोखे और एक जिंदा कारतूस भी मिला है.

फिलहाल, मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है, मगर ऐसा लगता है मानो आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया हो क्योंकि 12 खोखे मिलने का मतलब है कि अपराधियों ने युवक के शरीर पर बंदूक सटाकर अंधाधुंध फायरिंग की.

हालांकि, पुलिस ने इस बात का खंडन किया है और कहा है कि युवक को केवल 4 गोली मारी गई है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में फायरिंग करते हुए मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए. अपराधी युवक का मोबाइल भी ले गए.

Advertisement

पुलिस ने युवक की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है और उसकी पहचान के लिए जांच जारी है. पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर रही है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके. दूसरी तरफ पटना के पास नौबतपुर इलाके में भी 6 बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement