बिहार: 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए बुक किए दो सिनेमा हॉल, जनता को मुफ्त में दिखाई फिल्म

इन दिनों फिल्म द कश्मीर फाइल्स खूब चर्चा में है. इसको लेकर लोग इतना उत्साहित हैं कि बिहार के मोतीहारी में एक शख्स ने पूरे दो सिनेमा हाल बुक कर लिए और लोगों को मुफ्त में फिल्म दिखाने का फैसला किया.

Advertisement
the kashmir files the kashmir files

सचिन पांडेय

  • मोतिहारी,
  • 18 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST
  • चर्चा में है फिल्म द कश्मीर फाइल्स
  • मोतिहारी में जनता को फ्री में दिखाई गई फिल्म

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की चर्चा इस वक्त पूरे देश में है. फिल्म का जमकर प्रचार-प्रसार भी हो रहा है. कई राज्य सरकारों ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. इस बीच एक शख्स ने पूरे सिनेमा हॉल को अपने खर्च पर बुक किया और ये फिल्म दिखाई.

बिहार के मोतिहारी में ऐसे देखने को मिला. यहां 'द कश्मीर फाइल्स' माधव टॉकीज में लगी है. एक शख्स ने तीन बजे का शो बुक कर चंपारनवासियों को निशुल्क देखने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है. इस फिल्म को देखने के लिए माधव टॉकीज में दर्शकों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी.

Advertisement

मुफ्त में दिखा रहे फिल्म

दर्शकों का उत्साह तब और काफी बढ़ गया जब इस फिल्म को मुफ्त में दिखलाने वाले राकेश पाण्डेय स्वयं महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा सह पीठाधीश्वर सोमेशवर नाथ मंदिर अरेराज श्री रविशंकर गिरी जी महाराज के साथ फिल्म देखने हॉल में पहुंचे. तब पूरा हॉल परिसर तालियों की गड़गड़ाहट और जयकारों से गूंज उठा.रविशंकर गिरी जी महाराज का जन्मदिन भी दर्शकों से खचाखच भरे हॉल परिसर में ही मनाया गया.

'जो हुआ वो लोगों का जानना जरूरी'

इस अवसर पर राकेश पाण्डेय ने बताया कि यह फिल्म सभी देशवासियों को देखनी चाहिए क्योंकि उन्नीस सौ नब्बे में काश्मीर में जो अत्याचार हुआ था उसको बड़ी बारीकी से इसमें फिल्माया गया है. इसमें सत्य को दिखाया जा रहा है जिसकी हम सबको जानकारी होनी चाहिए. इसीलिए ब्रावो फाउंडेशन ने इस फिल्म को चंपारनवासियों के लिए जिले के दो सिनेमाघरों कल्याणपुर और मोतिहारी में निशुल्क दिखाने के लिए उपलब्ध कराया. 

Advertisement

वहीं श्री रविशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि यह एक फिल्म नहीं है बल्कि यह एक सचाई पर्दे पर आई है जिसे कश्मीर में एक वर्ग विशेष के साथ योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया था. इसलिए इसे हर व्यक्ति को देखना चाहिए और लोगों में इसके प्रति लगाव भी देखा जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement