चुनावी हार के बाद तेजस्वी यादव की वापसी, बताई 'गायब' होने की असली वजह

लोकसभा चुनाव में हार के बाद से 'लापता' राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'दोस्तो! मैं पिछले कुछ हफ्तों से लिगामेंट और एसीएल इंजरी (घुटनों की चोट) का इलाज कराने में व्यस्त था.

Advertisement
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव

aajtak.in

  • पटना,
  • 29 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

लोकसभा चुनाव में हार के बाद से 'लापता' राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'दोस्तों! मैं पिछले कुछ हफ्तों से लिगामेंट और एसीएल इंजरी (घुटनों की चोट) का इलाज कराने में व्यस्त था. हालांकि मैं राजनीतिक विरोधियों और मीडिया के एक धड़े की मसालेदार कहानियों को देखकर मजा ले रहा हूं.'उन्होंने ताबड़तोड़ चार ट्वीट किए.

Advertisement

इसमें उन्होंने यह भी कहा, 'हम उन लोगों के प्रति जिम्मेदार हैं, जो हमको समाजवादी-पंथनिरपेक्ष और सामाजिक न्याय के विकल्प के रूप में देखते हैं. साथ ही मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम यहां हैं और लड़ाई जारी है. हालिया घटनाक्रम से मुझे अलग तरीके से चीजों का अध्ययन करने, विश्लेषण करने और मूल्यांकन करने में मदद मिली.'

तेजस्वी यादव ने कहा, 'चमकी बुखार से अचानक सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई. इस दुखद क्षण में आरजेडी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से पीड़ित परिवारों के घर जाने को कहा गया. साथ ही उनसे कहा गया है कि वो बिना किसी फोटोबाजी के पीड़ित परिवारों के लोगों से मिलें. इसके अलावा सांसदों से इस मामले को संसद में उठाने के लिए भी कहा गया है. मेरे प्रिय बिहार! मैं यही हूं.'

Advertisement

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा है कि आरजेडी अपनी स्थापना के समय से ही गरीबों के संघर्ष का केंद्र रही है और यह स्थान हम केवल एक चुनावी हार के कारण नहीं गंवाएंगे. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद से ही तेजस्वी कहां थे, यह पता नहीं चल रहा था.

मां राबड़ी ने कहा था, जल्द सामने आएंगे  

तेजस्वी के सामने आने से ठीक एक दिन पहले बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी मां राबड़ी देवी ने कहा था कि वह जल्द वापस आएंगे. राबड़ी ने कहा था कि तेजस्वी बेकार नहीं बैठे हैं, वह फिलहाल किसी कार्य में व्यस्त हैं. मां के बयान के अगले ही दिन तेजस्वी ट्विटर पर सामने आ गए.

For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement