लालू यादव के लिए न्याय रथ यात्रा निकालेंगे तेज प्रताप, चारा घोटाले में पिता को बताया निर्दोष

21 फरवरी को कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को चारा घोटाले के पांचवें मामले में 5 साल की सजा सुनाई है. वहीं लालू के दोनों बेटों का मानना है कि उनके पिता निर्दोष हैं. ऐसे में उनके बड़े बेटे तेज प्रताप लालू प्रसाद यादव के समर्थन में न्याय रथयात्रा की शुरुआत कर रहे हैं.

Advertisement
Tej Pratap Yadav Tej Pratap Yadav

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 27 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST
  • चारा घोटाला मामले में पिता को बताया निर्दोष
  • अन्याय को लेकर जनता को जागरूक करेगे रथ

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव आज से अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समर्थन में न्याय रथयात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. तेज प्रताप इस न्याय रथयात्रा की शुरुआत पटना से कर रहे हैं और अगले कुछ दिनों में न्याय रथ के जरिए पूरे प्रदेश में घूम- घूमकर जनता को यह बताने की कोशिश की जाएगी कि कैसे उनके पिता लालू प्रसाद को चारा घोटाले में फंसाया गया है.

Advertisement

तेज प्रताप ने आरोप लगाया है कि चारा घोटाले में बीजेपी ने उनके पिता लालू प्रसाद को फंसाया है और वह अब अपने पिता को जेल से बाहर निकालने के लिए न्याय रथयात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. तेज प्रताप का कहना है कि लालू ने हमेशा केंद्र सरकार और राज्य सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया है और इसी की वजह से उन्हें चारा घोटाले में फंसा दिया गया और फिलहाल लालू जेल में बंद है.

तेज प्रताप ने न्याय रथयात्रा का कार्यक्रम जो तय किया है उसके मुताबिक आज एक न्याय रथ को हरी झंडी दिखाकर वे अपने आवास से रवाना करेंगे और यह  रथ अगले कुछ दिनों में बिहार के सभी जिलों में भ्रमण करेगा और लालू के खिलाफ कथित अन्याय को लेकर जनता को जागरूक करेगा. बता दें कि, 15 फरवरी को झारखंड में दर्ज चारा घोटाले के पांचवें और अंतिम मामले में रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने लालू को दोषी करार दिया और फिर 21 फरवरी को कोर्ट ने उन्हें 5 साल की सजा सुनाई.

Advertisement

मामले में लालू पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के जज एसके शशि ने यह फैसला सुनाया. लालू के वकील ने बताया कि आगे बेल के लिए अर्जी दी जाएगी. लेकिन बेल नहीं मिलने तक लालू को जेल में ही रहना पड़ेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement