'राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं लालटेन धारी', सियासी उलटफेर के बीच लालू की बेटी का ट्वीट

बिहार में सियासी उलटफेर के कयासों के बीच पूर्व सीएम लालू यादव की बेटी ने ट्वीट कर बड़ा संकेत दिया है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा, राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं, लालटेन धारी.

Advertisement
रोहिणी आचार्य और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) रोहिणी आचार्य और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • पटना,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

बिहार में सियासी उलटफेर के कयासों के बीच पूर्व सीएम लालू यादव की बेटी ने ट्वीट कर बड़ा संकेत दिया है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा, राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं, लालटेन धारी. 

 

"राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी "✌️ pic.twitter.com/R0pYeaU2mN

— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 9, 2022

 

Advertisement

रोहिणी आचार्य का ये ट्वीट ऐसे वक्त पर आया, जब राज्य की राजनीति में बड़े उलटफेर की चर्चा है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार किसी भी वक्त बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर सकते हैं. वे आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं.

लालू की दूसरी बेटी ने भी किया ट्वीट
 

कांग्रेस और लेफ्ट दलों ने राजद नेता तेजस्वी यादव को समर्थन का पत्र भी सौंप दिया है. नीतीश कुमार ने राज्यपाल से भी मिलने का वक्त मांगा है. इससे पहले नीतीश कुमार ने आज पटना में अपने आवास पर विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई. 

उधर, आरजेडी ने भी अपने सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई. कांग्रेस के विधायक भी तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे. उधर, बीजेपी ने इस मामले में अब तक चुप्पी साध रखी है. बीजेपी इस मामले में डेढ़ बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. 

Advertisement

तेजस्वी ने मांगा गृह मंत्रालय

बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार की जदयू और राजद में सरकार गठन के फॉर्मूले पर चर्चा हो रही है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने गृह मंत्रालय मांगा है. वहीं, तेज प्रताप को भी सरकार में जगह मिल सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement