अरसे बाद परिवार के साथ लालू यादव मना रहे बर्थ डे, मीसा ने शेयर की तस्वीरें

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. शुक्रवार को उनके समर्थकों की ओर से जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी गई. लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें भी साझा कीं और अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दी.

Advertisement
दिल्ली में मनाया गया लालू यादव का जन्मदिन दिल्ली में मनाया गया लालू यादव का जन्मदिन

रोहित कुमार सिंह

  • पटना/नई दिल्ली,
  • 11 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST
  • राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन आज
  • दिल्ली में मीसा भारती के घर मनाया जन्मदिन

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के लालू प्रसाद यादव का आज जन्मदिन है. लालू यादव अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. लालू यादव इस बार अरसे बाद परिवार के साथ जन्मदिन मना रहे हैं. शुक्रवार को उनके समर्थकों की ओर से जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी गई. लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें भी साझा कीं और अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दी. 

मीसा भारती ने ट्विटर पर लिखा कि पापा से ही जहां है, पापा जहां हैं वहीं जहां है! Happy Birthday Papa ji!! मीसा भारती ने जो तस्वीर साझा की हैं, उसमें लालू यादव जन्मदिन के मौके पर केक काटते हुए नज़र आ रहे हैं, राबड़ी देवी और परिवार के अन्य सदस्य भी उनके साथ हैं.
 

Advertisement

सोशल मीडिया पर लालू यादव को बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ. राष्ट्रीय जनता दल के कई नेताओं ने अपने पार्टी प्रमुख को जन्मदिन की बधाई दी. पार्टी की ओर से इस मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, साथ ही लोगों से कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने की भी अपील की जा रही है. 

अभी दिल्ली में ही रह रहे हैं लालू यादव
आपको बता दें कि चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू जमानत मिलने के बाद पिछले दिनों जेल से रिहा हुए थे और तब से वह दिल्ली में ही अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ रह रहे हैं. लालू के परिवारवालों का कहना है क्योंकि वह अस्वस्थ हैं और कोरोना के कारण भी परिवार वाले उन्हें पटना लाने में हिचक रहे हैं.

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज पटना में ही अपने पिता का जन्मदिन मनाएंगे. तेजप्रताप आज पटना में पिता के जन्मदिन पर मौके पर 74 पौधे लगाएंगे, वहीं दूसरी तरफ आरजेडी के पटना कार्यालय में आज एक ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया है, जहां पर युवा कार्यकर्ता 200 यूनिट ब्लड देंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement