राहुल के मुरीद हुए लालू, कांग्रेस उपाध्यक्ष को बताया पीएम से ज्यादा समझदार

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर फिर हमला किया है. इस बार लालू टि्वटर के जरिए पीएम मोदी पर बरसे.

Advertisement
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

रोहित कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर फिर हमला किया है. इस बार लालू टि्वटर के जरिए पीएम मोदी पर बरसे.

पिछले दिनों के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए लालू ने पीएम मोदी से राहुल गांधी को बेहतर इंसान करार दिया है. साथ ही लालू ने पाकिस्तान से पीएम मोदी के रिश्ते को लेकर भी सवाल पूछा है.

ट्वीट पर लालू ने लिखा, 'मोदीजी राहुल गांदी के सामने छोटे दिखाई देने लगे हैं. शिवनगरी व कबीर और तुलसी की कर्मभूमि बनारस में PM ने अपने को राहुल से बहुत बौना साबित किया'.

Advertisement

इसके अगले ट्वीट में लालू ने लिखा कि राहुल ने जिस तरह से पीएम के जवाब दिया है. इससे पीएम मोदी का कद छोटा हुआ है.

गौरतलब है कि 2 दिन पहले गुजरात के मेहसाणा में हुई रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन पर सहारा ग्रुप से 40 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया था जिसके बाद लालू ने राहुल की जमकर तारीफ की थी. अब दो दिन बाद लालू फिर से राहुल के कायल नजर आ रहे हैं.

एक और ट्वीट में आरजेडी प्रमुख ने पीएम मोदी पाकिस्तान को लेकर सवाल पूछा है. उन्होंने सवाल उठाया है कि आखिर क्या रिश्ता है कि पीएम बिना बुलाए पाकिस्तान पहुंच गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement