उम्रदराज, याददाश्त भी कमजोर, फिसल गई होगी जुबां! बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने ऐसे किया लालू का बचाव

गौरतलब है कि लालू जब पटना में कांग्रेस मुख्यालय में श्रीकृष्ण सिंह की जयंती कार्यक्रम में संबोधन कर रहे थे तो उसे दौरान उन्होंने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह से जुड़ा एक किस्सा सुनाया.

Advertisement
अशोक चौधरी-फाइल फोटो अशोक चौधरी-फाइल फोटो

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 27 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड नेता अशोक चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का बचाव करते हुए कहा है कि बढ़ती उम्र और कमजोर याददाश्त के कारण उन्हें याद नहीं रहता कि वह क्या कह रहे हैं और शायद इसी कड़ी में लालू ने गुरुवार को बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह के 136वीं में जयंती कार्यक्रम में यह कह दिया था कि जब वह रांची के होटवार जेल में बंद थे तो वह फोन पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात किया करते थे.

Advertisement

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, 'लालू प्रसाद की उम्र हो गई है, बड़ा ऑपरेशन भी हुआ है, याददाश्त भी कमजोर हो गई है इसीलिए उनकी जुबान पर चल गई होगी.' 

बता दें कि लालू प्रसाद की जेल से सोनिया गांधी के साथ फोन पर बातचीत के कबूलनामे के बाद से ही बिहार के राजनीतिक गलियारे में चर्चा हो रही है कि किस तरीके से लालू जब जेल में बंद थे तो वहां पर जेल नियमावली की जमकर धज्जियां उड़ाई जाती थी.

गौरतलब है कि लालू जब पटना में कांग्रेस मुख्यालय में श्रीकृष्ण सिंह की जयंती कार्यक्रम में संबोधन कर रहे थे तो उसे दौरान उन्होंने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. जब उन्होंने कहा कि 2018 में जब लालू जेल में बंद थे तो अखिलेश प्रसाद सिंह राज्यसभा सांसद बनने के लिए किसी नेता की पैरवी लेकर गए थे, मगर लालू ने सोनिया गांधी से फोन पर बात करके अखिलेश प्रसाद सिंह को भी राज्यसभा का सांसद बनवा दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement