रामविलास बोले- नीतीश से डर गए लालू, इसलिए कर रहे गुणगान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताने के लालू प्रसाद के बयान पर राम विलास पासवान ने लालू प्रसाद पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कल तक नीतीश कुमार को सबसे खराब मुख्यमंत्री कहने वाले लालू प्रसाद की नजर में नीतीश कुमार अच्छे कब से हो गए?

Advertisement
राम विलास पासवान राम विलास पासवान

अंजलि कर्मकार / सुजीत झा

  • पटना,
  • 19 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:42 AM IST

प्रधानमंत्री पद के दावेदार को लेकर जहां आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने ही बयान पर सफाई देते नजर आ रहे हैं, वहीं इस मामले को लेकर लालू प्रसाद पर विपक्ष के हमले भी तेज हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने लालू प्रसाद पर जमकर हमला बोला और कहा कि नीतीश कुमार की डर से लालू प्रसाद उनकी गुणगान कर रहे हैं.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का कहना है कि लालू प्रसाद नीतीश कुमार से अंदर से डरे हुए हैं. इसलिए उनकी तारीफ में कसीदे गढ़े जा रहे हैं. पासवान ने कहा, 'लालू प्रसाद को अंदर ही अंदर इस बात का डर सता रहा है कि कहीं नीतीश कुमार उनके खिलाफ पुराने मामले को न खोल दे. शहाबुद्दीन के हश्र को देखकर लालू उनका गुणगान कर रहे हैं, ताकि उनके पुराने किए गए कारनामे दोबारा ना चर्चा में आ जाए.'

खत्म हो गई है लालू की नैतिकता
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताने के लालू प्रसाद के बयान पर राम विलास पासवान ने लालू प्रसाद पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कल तक नीतीश कुमार को सबसे खराब मुख्यमंत्री कहने वाले लालू प्रसाद की नजर में नीतीश कुमार अच्छे कब से हो गए? लालू अब उस व्यक्ति को देश का प्रधानमंत्री बनाने चले हैं, जो उनकी नजरों में कुछ दिन पहले तक सबसे खराब मुख्यमंत्री थे. आरजेडी प्रमुख की नैतिकता खत्म हो गई है.'

Advertisement

बयान पर लालू ने दी सफाई
वहीं, दूसरी ओर अपने बयानों में फंसते नजर आ रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद सफाई देने में लगे हैं. लालू ने कहा कि मीडिया वाले बेवजह इस बयान को तूल देने में लगी है. उन्होंने कहा, ‘मैंने कब कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने लायक नहीं है. राहुल गांधी को तो मीडिया ने ही बर्बाद कर दिया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement