लालू यादव से मिलने गए तेज प्रताप, बोले- लोकसभा चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं

बिहार की छपरा लोकसभा सीट लालू परिवार की परम्परागत सीट रही है. हालांकि चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव के सजायाफ्ता होने के बाद जब राबड़ी देवी ने छपरा से पिछला चुनाव लड़ा था तो वह वहां से हार गई थीं.

Advertisement
फोटो- आज तक फोटो- आज तक

सुजीत झा

  • पटना,
  • 17 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके बडे बेटे तेजप्रताप यादव सोमवार को रांची रवाना हो गए. लालू प्रसाद यादव का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा हैं. रांची रवाना होने से पहले तेजप्रताप यादव ने कहा कि उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. छपरा लोकसभा सीट लालू परिवार की परम्परागत सीट रही है. हालांकि चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव के सजायाफ्ता होने के बाद जब राबड़ी देवी ने छपरा से पिछला चुनाव लड़ा था तो वह वहां से हार गई थीं.

Advertisement

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही अब इस बात को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि छपरा से चुनाव कौन लड़ेगा. तेज प्रताप यादव से जब ऐश्वर्या राय की शादी हुई थी तो इस सीट के लिए उनका भी नाम उछला, लेकिन एक तो उनकी उम्र अभी 25 साल की नहीं थी दूसरे अब कोर्ट में तलाक का मामला चले जाने के बाद इसकी गुंजाइश नहीं बची है. कयास इस बात के भी थे कि लालू यादव के समधी और चन्द्रिका राय भी छपरा से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे. माना जाता है कि तेज प्रताप और ऐश्वर्या के बीच अनबन की एक वजह यह भी थी.

बहरहाल तेजप्रताप यादव ने रविवार को अचानक आरजेडी दफ्तार जा कर फिर से राजनीति में सक्रिय होने का ऐलान कर दिया. सोमवार को इसी मुद्दे को लेकर वो अपने पिता से मिलने रांची रवाना हो गए. माना जा रहा है कि तेजप्रताप यादव लालू यादव से कहेंगे उन्हें पार्टी में जगह दी जाए. साथ ही तेज प्रताप अपने पिता से तलाक दिलवाने में मदद की मांग कर सकते हैं. तेज प्रताप ने कहा कि वह पिताजी से मिलने जा रहे हैं और वे बिहार में पहले जैसी पॉलिटिक्स करेंगे.

Advertisement

रविवार को  तेज प्रताप यादव ने कहा था कि वो वृंदावन से वरदान लेकर आए हैं और बिहार के कुरूक्षेत्र में विरोधियों पर सुदर्शन चक्र चलाएंगे. हालांकि रविवार को पटना के आरजेडी कार्यालय पहुंचे तेजप्रताप ने कहा था कि वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. इसके बाद सोमवार को उनका ये बयान आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement