'पढ़े-लिखे होकर भी बोलते हैं लठैत की भाषा', क्या तेजस्वी यादव की तरफ है कन्हैया कुमार का निशाना?

पटना पहुंचे कन्हैया कुमार ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बिना तेजस्वी का नाम लिए कहा कि कुछ लोग पढ़े लिखे होते हैं मगर लठैत की भाषा बोलते हैं.

Advertisement
कन्हैया कुमार कन्हैया कुमार

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 22 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST
  • बिना तेजस्वी का नाम लिए बोला हमला
  • कन्हैया ने कहा- कुछ लोग बोलते हैं लठैत की भाषा

बिहार में आरजेडी और कांग्रेस का गठबंधन टूटने के बाद पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला है. कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार कन्हैया कुमार अपने साथी जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल के साथ शुक्रवार को पटना आए थे और प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में अपने स्वागत समारोह के दौरान उन्होंने बिना तेजस्वी का नाम लिए कहा कि कुछ लोग पढ़े लिखे होते हैं मगर लठैत की भाषा बोलते हैं.

Advertisement

कन्हैया कुमार ने कहा, ''जो बीजेपी से लड़ना चाहते हैं, वह कांग्रेस के साथ होंगे और जो ऐसा नहीं चाहते हैं वह केवल गुणा गणित करेंगे. दुख की बात है कि एक पढ़ा लिखा इंसान लठैत की भाषा बोलता है. हमारे प्रभारी के बारे में भी बोलता है.''

दरअसल, बिहार में होने वाले 2 सीटों पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और आरजेडी में टकराव की स्थिति पैदा हो गई जब दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिया. इसी को लेकर बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने आरजेडी के ऊपर आरोप लगाया कि आरजेडी ने गठबंधन धर्म नहीं निभाया. भक्त चरण दास ने इस बात की भी संभावना जताई कि आरजेडी ने कांग्रेस को इसलिए दरकिनार किया क्योंकि उपचुनाव के बाद वह बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकती है.

Advertisement

भक्त चरण दास के इसी बयान को लेकर आरजेडी के तमाम बड़े नेताओं ने उन पर हमला बोला और उन्हें एक नासमझ राजनेता बताया जिसे बिहार की राजनीति और समाज के बारे में कोई जानकारी नहीं है. कन्हैया ने भी इस बात की संभावना जताई कि उपचुनाव के बाद आरजेडी बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकती है.

उन्होंने कहा, ''किसी के लिए कुर्सी बड़ा खेल है. कुछ लोगों ने वोट को गुणा गणित में फंसा दिया है. कांग्रेस कभी भाजपा के साथ नहीं जाएगी चाहे कुछ हो जाए. कांग्रेस के अलावा ऐसी कौन सी पार्टी है जिसने भाजपा के साथ गले नहीं मिलाया है?'' इसी दौरान जिग्नेश मेवानी ने भी कहा कि 2022 में गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनेगी और 2025 में कांग्रेस बिहार में सरकार बनाएगी. हार्दिक पटेल ने भी कहा कि 2024 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

कन्हैया कुमार ने आगे कहा कि जब तक बिहार में बीजेपी को पानी नहीं पिलाया जाएगा, लड़ाई मुकम्मल नहीं होगी. राहुल गांधी इकलौते ऐसे नेता है जो हमारे जैसे सामान्य पृष्ठभूमि वाले नेताओं को अपनाते हैं और पार्टी में शामिल करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement