जहानाबाद में RJD प्रत्याशी आगे, क्या पिता की विरासत बचा पाएंगे?

2015 का विधानसभा चुनाव जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस महागठबंधन ने साथ में लड़ा था. उस वक्त इस सीट से आरजेडी ने मुंद्रिका सिंह को टिकट दिया था. जबकि एनडीए के खाते से रालोसपा ने अपना प्रत्याशी उतारा था. इस चुनाव में आरजेडी की जीत हुई थी.

Advertisement
तेजस्वी यादव. तेजस्वी यादव.

जावेद अख़्तर

  • पटना,
  • 14 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

बिहार की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. शुरूआती रुझानों में आरजेडी प्रत्याशी सुदय यादव आगे चल रहे हैं.

बता दें कि राज्य में महागठबंधन टूटने के बाद ये मुख्य रूप से जेडीयू और आरजेडी की पहली चुनावी परीक्षा है. खासकर पिता लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद तेजस्वी यादव के लिए ये लड़ाई बेहद अहम मानी जा रही है.

Advertisement

आज के नतीजे जहां तेजस्वी पर अपने पिता की गैरमौजूदगी में राजनीतिक करियर संवारने का मौका माने जा रहे हैं, वहीं जहानाबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़े सुदय यादव के सामने भी अपने वालिद की विरासत बचाने की चुनौती है.

दरअसल, इस सीट से लालू की पार्टी आरजेडी से विधायक मुंद्रिका सिंह यादव के निधन के बाद यहां उपचुनाव हुआ है. आरजेडी ने मुंद्रिका सिंह के बेटे सुदय यादव को चुनाव लड़ाया है. जबकि नीतीश कुमार की जेडीयू ने अभिराम शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है और यहां 11 मार्च को हुए मतदान के तहत 49.3 फीसदी वोटिंग हुई थी.

ये है पिछले चुनाव 2015 का रिजल्ट

2015 का विधानसभा चुनाव जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस महागठबंधन ने साथ में लड़ा था. उस वक्त इस सीट से आरजेडी ने मुंद्रिका सिंह को टिकट दिया था. जबकि एनडीए के खाते से रालोसपा ने अपना प्रत्याशी उतारा था. इस चुनाव में आरजेडी की जीत हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement