तेज प्रताप पर जदयू का पलटवार, कहा- लालू का राजनीतिक कुपुत्र

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने बुधवार को औरंगाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को उन्हीं के घर में घुस कर उन्हें मारने की धमकी दी. तेजप्रताप के इस बिगड़ैल बोल पर जवाब देते हुए जदयू ने कहा कि तेज प्रताप लालू के राजनीतिक कुपुत्र हैं.

Advertisement
तेजप्रताप यादव तेजप्रताप यादव

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 23 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने बुधवार को औरंगाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को उन्हीं के घर में घुस कर उन्हें मारने की धमकी दी. तेजप्रताप के इस बिगड़ैल बोल पर जवाब देते हुए जदयू ने कहा कि तेज प्रताप लालू के राजनीतिक कुपुत्र हैं.

Advertisement

दरअसल, पिछले दिनों सुशील मोदी ने तेज प्रताप को फोन करके अपने बेटे उत्कर्ष मोदी के विवाह में 3 दिसंबर को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. मगर औरंगाबाद की जनसभा में तेज प्रताप ने कहा कि वह अगर सुशील मोदी के बेटे की शादी में जाएंगे तो वहां पर जाकर तोड़फोड़ करेंगे और सुशील मोदी की पोल खोलेंगे.

तेज प्रताप यादव पर तंज कसते हुए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेज प्रताप स्नातक की परीक्षा में असफल और राजनीति के लंपटीकरण के प्राथमिक विद्यालय का नवोदित छात्र है, जिसने धमकी दिया था कि वह दशहरा के दिन उनका वध कर देगा, मगर ऐसा नहीं हुआ.

जदयू प्रवक्ता नीरज ने कहा कि तेज प्रताप ने जो सुशील कुमार मोदी को सामाजिक सरोकार के विषय में धमकी दी है, उस चुनौती को जदयू स्वीकार करती है. नीरज ने कहा कि सुशील मोदी के बेटे की शादी में तेज प्रताप अपने माता-पिता लालू प्रसाद और राबड़ी देवी, भाई तेजस्वी यादव और बहन मीसा भारती सामूहिक रूप से एकत्र हो जाएं और अपनी उद्दंडता प्रदर्शित करने की कोशिश करेंगे तो अपनी पार्टी के नेता शहाबुद्दीन और राजबल्लभ की तरह उन्हें भी जेल भेज दिया जाएगा.

Advertisement

नीरज ने कहा कि तेज प्रताप देखने में तो सिकिया पहलवान नजर आता है.

लालू प्रसाद को धमकी देते हुए नीरज कुमार ने कहा कि अगर लालू या उनके बेटे तेज प्रताप ने राजनीति में अभद्र भाषा का प्रयोग किया और सुशील मोदी के बेटे के विवाह में किसी प्रकार का उपद्रव किया तो उनका ऐसा शल्यचिकित्सा करेंगे कि नानी याद आ जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement