तेजस्वी यादव पर सुशील मोदी का हमला, बोले - 33 दिनों का दें हिसाब

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछा है कि वो 33 दिन कहां थे, पहले ये बताएं. उसके बाद उन्हें जम्मू कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के बारे में जानने का हक है.

Advertisement
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछा है कि वो 33 दिन कहां थे, इसकी जानकारी दें. इसके बाद उन्हें जम्मू कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के बारे में जानने का हक है. दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने जम्मू-कश्मीर के घटनाक्रम पर सवाल किया था. उन्होंने पूछा था कि भारत के लोगों को ये जानने का हक है कि जम्मू-कश्मीर के तीन भूतपूर्व मुख्यमंत्री इस वक्त कहां हैं?

Advertisement

तेजस्वी यादव ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पूछा था कि जम्मू कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्री कहां हैं? उन्होंने केन्द्र सरकार की भूमिका पर सवाल खड़ा किया था. जिसके जवाब में बुधवार को सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है, 'आरजेडी के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने 33 दिन तक अपने क्षेत्र की जनता, पार्टी और विधानसभा स्पीकर तक को अपने बारे में जानने का अधिकार नहीं दिया था, लेकिन वे जानना चाहते हैं कि कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्री कहां हैं?

सुशील मोदी ने लिखा, ' धारा 370 के निष्प्रभावी होने से जब पूरा देश खुश है, तब जम्मू-कश्मीर में जब कांग्रेस का शासन था, तब अलगाववादी इतने हावी थे कि बात-बात पर कर्फ्यू लगाने की नौबत आती थी. जिनकी सरकार को घाटी में कर्फ्यू सरकार कहा जाता था, वे अब स्वाधीनता दिवस से पहले किए जाने वाले एहतियाती उपायों का भी विरोध कर रहे हैं. राहुल गांधी जब अलगाववादियों से मिलने की शर्त पर श्रीनगर जाना चाहते थे, तब राज्यपाल ने आमंत्रण रद्द कर कांग्रेस को करारा जवाब दिया.'

Advertisement

 हाल ही में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से पहले 4 अगस्त की देर रात को सरकार ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला को नजरबंद कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement